भाजपा मुनि की रेती में टिकट को लेकर गुटबाजी उजागर
1 min read
मुनि की रेती ,भाजपा में अभी नगर निकाय चुनाव को लेकर अपनी उम्मीदवार की सूची निकाल कर अपने प्रत्याशी तय कर दिये है।किन्तु उस सूची के निकलते है चंद घण्टो में आपसी कलह जमकर बाहर आ गयी है जिसकी सूचना पूर्व में ही माँ गङ्गा नेटवर्क अपने पाठकों को दे चुका है।
कल देर रात को भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने नगर पालिका परिषद, नगर निकाय, नगर पँचायत चुनाव को लेकर अपने अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की सूची जारी की है उसके चंद समय मे ही पार्टी के भीतर से विरोध के स्वर निलकने शुरू हो गए है।पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओ ने आरोप-प्रत्यारोप शोशियल मीडिया में डालकर भाजपा के अंदर अनुशासन की पोल खोल दी है।जो लोग टिकट पाने से वंचित रहे है उनके द्वारा धनबल,गुंडागर्दीगर्दी, पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर उपेक्षा का आरोप जड़ दिए है जिसका चुनाव में भाजपा को अवश्य नुकसान भुगतान पड़ सकता है।टिकट ना मिलने से अभी तक भाजपा केलिए समर्पित ओर अनुशासित सादगी से जुड़ी इंदिरा आर्य, जिला पंचायत सदस्य निर्मला उनियाल ने टिकट का बंटवारा सही प्रकार से ना करने , कार्यकर्ताओ की सही पहचान ना होने सहित कई आरोप पार्टी पर लगा दिए है।इनमें से निर्मला ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़कर अपनी जीत का दावा किया है।
अगर भाजपा में इसी प्रकार का चुनावी घमासान जारी रहा तो फिर लगता है जो कार्य विपक्ष ने मिलकर करना था वो भाजपा से जुड़े लोग ही पार्टी को शीर्ष से फर्श तक करने का कार्य करेंगे।अब देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव वैतरणी को वर्तमान भाजपा प्रत्याशी कैसे गुटबाजी को खत्म कर अपने पक्ष में नाराज जाहिर करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को मनाने का कार्य करेगी।