September 13, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

नीलम बिजल्वाण निर्दलीय, कांग्रेस से उर्मिला राणा मैदान में, भाजपा अभी तय नहीं ।

1 min read

नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला, का अध्यक्ष पद अब महिला शशक्तिकरण के नाम संशोधित करने से चुनावी समीकरण धाराशाही हो गये हैं। अभी मैदान में डंके की चोट पर निर्दलीय उम्मीदवार नीलम बिजल्वाण ने दमखम के साथ ताल ठोक दी है।वही भाजपा  ने अपने उम्मीदवारो की सूची प्रकाशित नही की है।सूत्रों के हवाले भाजपा से कई महिलाओं ने अपनी टिकट दावेदारी कर उलझन पैदा कर दी है।जबकि काँग्रेस से उर्मिला राणा का टिकट फाइनल हो गया है। जबकि 11 वार्डो पर सामान्य एंव आरक्षण की अनंतिम सूची जारी कर दिए जाने के बाद अब सम्भावित उम्मीदवार सामने आने लगे हैं!

नगर की कक्ष संख्या 8 महिला ओबीसी के लिए आरक्षित की गई है और यहां से महिलाओ को आगे आने का अवसर मिलना अच्छी पहल माना जा रहाहै।इससे पहले भाजपा के बिल्लू चौहान सभासद की भूमिका कुंशलता से सम्पादित कर चुके है।महिला सीट होने से कई नाम सामने आ रहे है जिनमें

अंजना भट्ट ग्वाडी इन्होंने हिन्दी विषय से एम ए पास किया है,

शिक्षित होने के साथ-साथ मृदुभाषी और व्यवहार कुशल महिला हैं इसके अलावा ज्योति उनियाल,सीमा उनियाल ओर अन्य नाम सामने आ रहे हैजहां तक सामाजिक सरोकार की बात करे तो अंजना भट्ट के पति विमल ग्वाडी को लगभग सभी क्षेत्रवासी भली भांति जानते हैं, वर्तमान में AIIMS ऋषिकेश में जो भी व्यक्ति किसी प्रकार की समस्या होने पर अपनी तरफ से पूरी मदद करते हैं इनका कहना है कि अपनी व्यस्तता के साथ नगर हित में

घरातल स्तर पर ठोस कार्य करने के लिए अपनी धर्मपत्नी को अवसर प्रदान करने की मांग भाजपा मंडल अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक व दर्जाधारी वन मंत्री सुबोध उनियाल से सिब्बल दिये जाने की मांग करेंगे!

उन्होंने सरकार दारा निकाय चुनाव में महिलाओ को अधिक अवसर प्रदान करने पर प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है!

अब देखना होगा कि टिकट की रेस में शामिल होकर कौन मंजिल तक पहुंच कर बाजी मार सकेगा?

और फिर किसको चुनकर वार्ड की जनता आपनी समस्याओ को हल करने की बागडोर सौंपेगी!

More Stories

You may have missed

Breaking News