भाजपा के विनोद कुकरेती के चुनावी मैदान में आने से अन्य दलों में खलबली
1 min read
मुनि की रेती, नगर निकाय चुनाव को लेकर सूत्रों के हवाले से पुष्ट खबर मिली है कि इस बार भाजपा नगर निकाय चुनाव में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली ना करते हुये जिताऊ ओर टिकाऊ उम्मीदवार विनोद कुकरेती के नाम पर अन्तिम मोहर लगाकर उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकते है।
उल्लेखनीय है कि विनोद कुकरेती बेहद सरल, सहज और ईमानदार छवि के साथ संग़ठन में अनुशासन के लिए स्वच्छ छवि सहित सम्पूर्ण योग्यता रखते है
अब नगर निकाय की तस्वीर साफ हो रही है सूत्रों के हवाले से खबर प्राप्त हुई है कि 23 दिसम्बर 2024 को निकाय चुनाव की आधिकारिक सूचना सार्वजनिक होगी।28 दिसम्बर से नामांकन ओर जाँच का कार्य, नाम वापसी ओर अन्तिम प्रत्याक्षी की सूची जारी, 21 जनवरी 2025 को चुनाव ओर 23 जनवरी को मतगणना का कार्य सहित विजयी प्रत्याक्षी की घोषणा होगी।
मुनि की रेती अपना शहर जँहा चुनावी रणभूमि में अनेक युवा शक्ति जोर आजमाइश ओर क्षेत्र के लिए कुछ कर गुजरने के लिए आतुर दिख रहे है वही कुछ लोग केवल मोज़ मस्ती के लिये अपने दावे को मजबूती प्रदान कर रहे है।
सूत्रों से खबर तो ये भी प्राप्त हो रही है कि इस निकाय चुनाव में राजनीतिक दल अपने जनाधार को बचाने के लिये अपने टिकटों पर नही लड़ेंगे।इसका कारण ये है कि प्रत्याक्षियों की संख्या अनिगनत होने के कारण टिकट वितरण में कार्यकर्ताओं का रोष देखने को मिल सकता है जिससे पार्टियों को नुकसान होने का खतरा हो सकता है।अब सवाल ये है कि जब यही सब होना है तो फिर राजनीतिक दलों ने अपने अपने पर्यवेक्षक क्यो भेज के आवेदन प्राप्त कर बैठक में विचार प्राप्त किये गये।
आज शोशियल मीडिया के माध्यम से भाजपा के विनोद कुकरेती ओर काँग्रेस के प्रदीप राणा का नाम वायरल हो रहा है।इसके अलावा नारी शक्ति के सम्मान में नीलम बिजल्वाण मैदान में नारे के साथ निर्दलीय प्रत्याक्षी के रूप में मैदान के कूद पड़ी है। विनोद कुकरेती पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष रहे है इसके अलावा ऋषिकेश मंडी समिति के सभापति रहे है यही नही वो संग़ठन को कैसे मजबूती प्रदान की जाय और चुनावी रणनीति के सफल जानकार कैबीनेट मंत्री सुबोध उनियाल के बहुत नजदीकी सरल और सहज कार्यशील है। कांग्रेस के प्रदीप राणा के पास कोई राजनीति ज्ञान नही है किंतु हंस फाउंडेशन के माध्यम से उनका सामाजिक योगदान जन जन में चर्चा का विषय रहा है।
तस्वीर धीरे धीरे साफ होगी और जनता का साथ किसको प्राप्त होता है ये तो 23 जनवरी 2025 को सार्वजनिक होगा। समाचार लिखे जाने तक काँग्रेस आलाकमान की बैठक जारी थी जिसमे नगर निकाय चुनाव को लेकर मंथन चल रहा है।