September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

तीसरे दिन देश के विभिन्न राज्यों से आए पैराग्लाइडिंग पायलट एवं विभिन्न देशों से आए हुए पैराग्लाइडिंग पायलटो ने हवा में करतब बाजिया कर पर्यटकों को रोमांचित किया।

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 21 दिसम्बर, 2024

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा आयोजित पैराग्लाइडिंग एक्रो एवं एसआईवी प्रतियोगिता के तीसरे दिन देश के विभिन्न राज्यों से आए पैराग्लाइडिंग पायलट एवं विभिन्न देशों से आए हुए पैराग्लाइडिंग पायलटो ने हवा में करतब बाजिया कर पर्यटकों को रोमांचित किया। पैराग्लाइडिंग मंत्रा के निदेशक तानाजी टाकवे ने बताया कि एसआईवी एवं एक्रो प्रतियोगिता के कुल तीन चरण होने हैं, जिसमें से द्वितीय चरण आज सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया एवं तीन चरणों के आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाना है। प्रथम चरण एसआईवी में 60 पैराग्लाइडिंग पायलट एवं एक्रो में 40 पैराग्लाइडिंग पायलट ने प्रतिभाग किया, जिन्होंने सफलतापूर्वक द्वितीय चरण पूर्ण किया।

जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि टिहरी झील में एरो स्पोर्ट्स गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु 6 स्काई डाइवर बुलाये गए है, जो पैराशूट तथा पैरामोटर से स्काई डाइविंग कर पर्यटको को रोमांचित कर रहे है। रविवार 22 दिसम्बर को प्रतियोगिता का समापन होना है, जिसमंे विजेताओं को 14.50 लाख की नगद धनराशि पुरस्कार के रूप में वितरित की जानी है। उन्होंने बताया कि पैराग्लाइडिंग के प्रति पर्यटकों को आकर्षित किए जाने की दृष्टिगत सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे के निर्देशानुसार विभाग द्वारा पर्यटकों को निःशुल्क पैराग्लाइडिंग करवाई जा रही है, जिसके लिए 35 पैराग्लाइडिंग पायलट पृथक से आमंत्रित किए गए हैं। अब तक 225 पर्यटक निःशुल्क पैराग्लाइडिंग कर चुके है। उन्होंने बताया कि टिहरी में निःशुल्क पैराग्लाइडिंग करवाये जाने का उद्देश्य यह है कि पर्यटक टिहरी में पैराग्लाइडिंग का रोमांच ले सकें और भविष्य में जिन स्थानीय युवाओं ने पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह अपना रोजगार कर सकें।

 

इस अवसर पर विशेष कार्य अधिकारी उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद मनोज जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी चमोली विजेंद्र पांडे, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पौड़ी खुशाल सिंह नेगी सहित लता बिष्ट, सीमा नौटियाल, बलवंत सिंह कपकोटि, मनोज प्रसाद बिजलवान, दरमियान सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Breaking News