September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थनगरी के कथा वाचकों का सम्मान किया।

1 min read

 

ऋषिकेश 19 दिसम्बर 2024 ।

गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थनगरी के कथा वाचकों का सम्मान किया। इस दौरान गीता की एक पुस्तक हर घर रखने का आवाहन किया।

 

गुरुवार को बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ अग्रवाल ने कथावाचक आचार्य रमेश उनियाल, आचार्य शिव प्रसाद सेमवाल, आचार्य शिव स्वरूप नौटियाल, आचार्य नरेंद्र सकलानी, आचार्य मनीराम पैन्यूली, डॉ भानु उनियाल, आचार्य कृष्ण उनियाल, आचार्य नन्द किशोर उनियाल, आचार्य सुभाष डोभाल जी को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि सांसारिक मोह के बंधन से मुक्ति दिलाने में प्रतिदिन गीता का पाठ करना बहुत फलदायी माना गया है। उन्होंने कहा कि गीता में इतनी शक्ति है कि कुरुक्षेत्र में जब अर्जुन अपनों को देखकर युद्ध लड़ने से पीछे हट गए थे तो कृष्ण ने गीता के उपदेश देकर उन्हें सही अच्छे और बुरे, पाप-पुण्य का अंतर समझाया। जिसके बाद अर्जुन ने युद्धभूमि में जीत हासिल की थी।

 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि लोगों के जीवन में श्रीमद्भागवत गीता का महत्वपूर्ण स्थान है। आज सनातन धर्म के प्रति बड़ी संख्या में विदेश से भी जुड़ना चाहते हैं। आज किसी भी अच्छे कार्य पर श्रीमद्भागवत गीता का आयोजन किया जाता है।

 

डॉ अग्रवाल ने लोगों से अपने घर में गीता पुस्तक रखने का आवाहन क़िया। उन्होंने कहा कि गीता यदि संभव हो सके तो पॉकेट में भी रखें। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Breaking News