September 20, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

उत्तराखण्ड क्रांन्ति दल के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का उनके परिजनों ने मृत्यु उपरांत एम्स, ऋषिकेश में नेत्रदान कराया।

1 min read

 

25 नवम्बर, 2024

 

उत्तराखण्ड क्रांन्ति दल के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का उनके परिजनों ने मृत्यु उपरांत एम्स, ऋषिकेश में नेत्रदान कराया। नेत्रदान के प्रति जागरुक लोगों के इस प्रयास से दो नेत्रहीन लोगों का जीवन रोशन हो सकेगा और वह ईश्वर की बनाई हुई इस दुनिया को देख सकेंगे।

 

एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने नेत्रदान जैसे महादान के इस पुनीत कार्य के लिए दिवंगत उक्रांद नेता के भाई सम्राट पंवार, यशपाल पंवार व पवन सिंह की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे अन्य लोगों को भी नेत्रदान के संकल्प की प्रेरणा लेनी चाहिए।

एम्स ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग के कार्यवाहक विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय अग्रवाल ने बताया कि त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का बीती रविवार की रात सड़क हादसे में असामयिक निधन हो गया।

उनके निधन के बाद भाई सम्राट पंवार ने अपने दिवंगत प्रियजन का नेत्रदान कराया। उनके सहयोगी उत्तराखंड क्रांति दल की टीम के सदस्यों ने बताया कि दिवंगत पंवार ने जीते जी जन सेवा में बहुत योगदान दिया तथा जाने के बाद भी अपनी आंखों से दो नेत्रहीन लोगों का जीवन रोशन कर गए।

एम्स आई बैंक की ओर से बताया गया कि इस नेत्रदान महादान के लिए एम्स पुलिस चौकी प्रभारी श्री बिनेश कुमार, श्री मुकेश जोशी व श्री अशोक कुमार का विशेष योगदान रहा।

गौरतलब है कि ऋषिकेश आई बैंक (एम्स) को स्थापना के बाद से अब तक 979 कॉर्निया प्राप्त हुए हैं। जिनमें से अधिकांश कॉर्निया जरुरतमंद लोगों को प्रत्यारोपित किए जा चुके हैं।

Breaking News