September 20, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उद्योगपति का पुतला दहन किया गया

1 min read

 

जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि भारतीय उद्योगपति और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए है। गौतम अडाणी पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने निवेशकों को धोखा दिया है। अमेरिकी समाचार पत्र रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अभियोजकों ने बताया कि गौतम अडाणी पर कथित बहु-अरब डॉलर की रिश्वत और धोखाधड़ी योजना में उनकी भूमिका के लिए न्यूयॉर्क में चार्ज लगाया गया है। अमेरिका की एजेंसी ने गौतम अडानी को रंगे हाथ पकड़ा है लेकिन भारत में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। गौतम अडानी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए। यदि गौतम अडानी की भाजपा सरकार से सांठ-गांठ नहीं है तो फिर भाजपा के प्रवक्ता और नेता अडानी का बचाव क्यों कर रहे हैं।नगर अध्यक्ष अनिल रावत व वरिष्ठ नेता महावीर खरोला ने कहा कि अरबपति कारोबारी गौतम अडानी से जुड़े मामले में अमेरिका के अंदर अरेस्ट वारंट जारी होने की पुष्टि हो गई है। अमेरिकी कोर्ट के आदेश पर इस वारंट को अनसील भी कर दिया गया है।आज तक के सूत्रों ने यह पुष्टि की है कि गौतम अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है और अमेरिकी अदालत ने उसे खोल भी दिया है। वारंट को इसलिए खोला गया है ताकि विदेशी कानून प्रवर्तन को ये दस्तावेज मुहैया कराए जा सकें। अमेरिका अदालत के जज रॉबर्ट एम लेवी ने यह वारंट 31 अक्टूबर 2024 को खोलने के आदेश दिए थे। न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी ने गिरफ्तारी वारंट को खोलने के लिए एक आवेदन किया था। आवेदन में गौतम अडानी के खिलाफ अभियोग को आंशिक रूप से खोलने और विदेशी कानून प्रवर्तन को ये दस्तावेज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गिरफ्तारी वारंट खोलने की मांग की गई थी।वरिष्ठ नेता दिनेश सकलानी और अजय रमोला ने गौतम अडानी के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है

।इस अवसर पर उत्तम सिंह असवाल, अनिल रावत, महावीर खरोला, दिनेश सकलानी, मनोज शर्मा, अजय रमोला, विनोद सकलानी, रुक्म सिंह पोखरियाल, सचिन सेलवान, चित्रा पुंडीर एवं संतोष आदि उपस्थित रहे।

Breaking News