भ्रष्टाचार में संलिप्त हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण(HRDA)सचिव का पुतला दहन
1 min read
हरिद्वार: दिनांक 21 मार्च 2022 को सुराज सेवा दल की महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष पूजा नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का पुतला दहन किया
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूजा नेगी ने बताया कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी लगातार सुराज भ्रष्टाचार पोल खोल कार्यक्रम करते रहते हैं! पहले सचिव श्री ललित नारायण मिश्र थे जो वास्तविक रूप से बहुत कर्मठ व ईमानदार अधिकारी थे हमारे अध्यक्ष ने उनको अवैध निर्माणों से अवगत कराया तो उन्होंने तत्काल संज्ञान लेकर अवैध निर्माण की सीलिंग कर दी और पत्रों की जांच के लिए थाना कनखल को लिख दिया था l
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्यम विहार के दलालों ने होटल मालिकों से पैसे लेकर हमारे अध्यक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया! उसके बावजूद भी कार्रवाई के नाम पर हमेशा की तरह आश्वासन दिया जा रहा है! हद तो तब हो गई जब हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने हरिद्वार प्रशासन पर भी दबाव बनाना शुरू कर दिया! और भ्रष्टाचार में इस कदर संलिप्त हो गए हैं कि अब वह सरकार द्वारा मिले फोनों को भी उठाना उचित नहीं समझते हैं!
सुराज सेवा दल के पदाधिकारियों द्वारा कई बार अधिकारियों को फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन फोन उठाया नहीं गए l
आखिर इन अधिकारियों को ऐसे किन नेताओं का संरक्षण प्राप्त है कि यह गरीब आदमी की आवाज को रौंदते रहे हैं ? हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण आवासीय कॉलोनियों में होटलों को बनवा कर उनका गंदा पानी माँ गंगा पर डाल रहे हैं!
उन्होंने कहा कि अगर तीन दिन के भीतर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कोई कार्यवाही नहीं करता है तो सुराज सेवा दल प्राधिकरण सचिव को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे एवं पूरे प्रदेश भर में आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा उसकी समस्त जिम्मेवारी हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के समस्त अधिकारियों की होगी! सुराज सेवा दल मांग करता है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों एवं इनकी संपत्ति की एसआईटी जांच होनी चाहिए!
इस अवसर पर पूजा सुनीता मोहिनी संजय अयान शबाना नीतू पदमा पूनमरानी उज्जवल विनीता सुचेत अंजू मेहरबान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे!