September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष से वीसी के माध्यम से नमामि गंगे की जिला स्तरीय समिति की बैठक ली।

1 min read

 

*सूचना/13 सितम्बर 2024ः* जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष से वीसी के माध्यम से नमामि गंगे की जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीटी पार्क के निर्माण व ट्रेंचिंग ग्राउण्ड की स्थिति को लेकर सम्बंधित उप-जिलाधिकारियों को रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि गंगा की स्वच्छ को मध्यनजर रखते हुए ईको टूरिज्म, फिशिंग, एकीकृत कृषि को बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता है ताकि नदियों की स्वच्छता के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय निवासियों की आर्थिकी में सुधार हो सके। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त कोटद्वार, एसडीएम श्रीनगर व यमकेश्वर को कूडा निस्तारण केन्द्र पर कूड़े का दैनिक रूप से संग्रहण, पृथक्कीकरण व निस्तारण हेतु कम्पेक्टर जैसे आवश्यक उपकरणों व बुनियादी सुविधाओं के संबंध में स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनजीटी के दिशा-निर्देशों के अनुपालन संबंधी रिर्पोट डीएफओ के माध्यम से भेजी जायेगी। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त कोटद्वार, एसडीएम श्रीनगर को निर्देश दिये के डोर-टू-डोर कूडा संकलन के लिए तैनात वाहनों को जीपीएस से लैस किया जाए।

बैठक में संबंधित उप-जिलाधिकारी व निकायों के अधिकारी सहित वन विभाग के अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

 

You may have missed

Breaking News