September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जल्द मिलेगा गिरगांव समेत आठ ग्राम पंचायतों की जनता को पर्याप्त पेयजल

1 min read

 

दो करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से जल संस्थान ने बनाई पेयजल योजना

जल जीवन मिशन के अंतर्गत खंडाह-गिरगांव पंपिंग पेयजल याजना का हुआ निर्माण

पौड़ी। विकास खंड पौड़ी के गिरगांव और भिताई सहित आठ ग्राम पंचायतों के 15 गाँवों की जनता को जल्दी पर्याप्त मात्रा में पेयजल मिलने लगेगा। उक्त गांवों में जलापूर्ति के लिए स्वीकृत खंडाह-गिरगांव पंपिंग पेयजल योजना का अंतिम चरणों में है। वर्तमान में पानी को अपलिफ्ट करने के लिए पंप हाउस में विद्युत ट्रांसफर स्थापित किया जा रहा है। बिजली कनेक्शन होने के बाद पेयजल योजना चालू हो जाएगी। कार्यदायी संस्था जल संस्थान के अनुसार, योजना का ट्रायल होने के बाद नियमित आपूर्ति की जाएगी।

केंद्र सरकार का जल जीवन मिशन ग्रामीण इलाकों में हर घर नल, हर घर जल पहुंचाने में कारगार साबित हो रहा है। मिशन के प्रथम चरण में हर घर में पेयजल कनेक्शन दिए गए। द्वितीय चरण में योजनाओं को नए स्रोतों से जोड़कर पानी की मात्रा बढ़ाई जा रही है। ताकि उपभोक्ताओं को मानक के अनुसार जल मिल सके।

मिशन के तहत गिरगांव, क्वीराली, बुड़ाकोट, भिताई, अमकोटी, असनोली और छतकोट आदि गांवों में पानी की कमी दूर करने के लिए खंडाह-गिरगांव पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण किया गया है। जल संस्थान के सहायक अभियंता सोहन सिंह जेठूड़ी बताते हैं कि उक्त गांवों के लिए दो करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से योजना का निर्माण हुआ है। योजना के लिए खंडाह के समीप स्रोत के पानी का उपयोग किया जा रहा है। यहां पानी साफ करने के लिए फिल्टर टैंक बनाए गए हैं । मासौं गांव में डेढ़ लाख लीटर क्षमता के मुख्य पेयजल टैंक का निर्माण किया गया है। यहां से अलग-अलग क्षेत्रों के लिए जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है।

जेठूड़ी ने बताया कि सप्लाई और वितरण लाइन से संबधित सारे काम पूर्ण हो चुके हैं। पंप हाउस में 250 केवीए का विद्युत ट्रासंफारमर स्थापित किया जा रहा है। पंप को बिजली मिलने के बाद पानी अपलिफ्ट होने लगेगा। जिससे योजना से आच्छादित गांवों में जलापूर्ति बहाल हो जाएगी।

Breaking News