September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जिला ऋषिकेश के अंतर्गत सदस्यता अभियान 2024 की संयुक्त मोर्चा की कार्यशाला ऋषिकेश में संपन्न हुई

1 min read

आज जिला ऋषिकेश के अंतर्गत सदस्यता अभियान 2024 की संयुक्त मोर्चा की कार्यशाला जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में विद्या मंदिर आवास विकास ऋषिकेश में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व सांसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य वक्ता के रुप में प्रदेश सदस्यता अभियान सहसंयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली कैबिनेट मंत्री एवं विधायक ऋषिकेश प्रेमचंद अग्रवाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ l

इस अवसर पर डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरते हुए उन्हें सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़कर कार्य करने का आह्वान किया l उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व की नंबर वन पार्टी के रूप में उभर रही है और यह हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत और कर्तव्य निष्ठा का ही परिणाम है l

इस अवसर पर डॉक्टर निशंक ने कहा की विपक्ष लगातार हमारे रास्ते अवरुद्ध करने की कोशिश करता रहता है किंतु हमें अपने कार्य के प्रति सजग रहना है और सदस्यता अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर अपने भाजपा परिवार को मजबूत और विशाल स्वरूप देना हैl

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित मुकेश कोली ने उपस्थित मोर्चे के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का वृत्त लिया उन्होंने बताया कि 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदस्यता ग्रहण करते ही लगभग 75 लाख लोग सदस्यता ग्रहण करेंगे 3 सितंबर को प्रदेश में तथा 4 सितंबर को जिले ऋषिकेश में सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी l उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही हम लोग कॉल करेंगे वहां से एसएमएस आएगा एसएमएस के लिंक के बाद हम मोबाइल नंबर लिखेंगे इसके बाद ओटीपी आएगा ओटीपी भरने के बाद हम अपनी डिटेल भरेंगे और फिर हमारा सदस्यता का कार्ड बन जाएगा l इस कार्ड को हम विभिन्न माध्यमों के द्वारा पार्टी के प्रचार और प्रसार के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं l.

कार्यक्रम का संचालन अंजलि रावत नैथानी एवं जिला महामंत्री दीपक धमीजा द्वारा किया गया ll कार्यक्रम मैं सदस्यता अभियान के संयोजक मनोज ध्यानी सहयोजक राजकुमार राज एवं सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष चंद्रभान पाल, नरेंद्र रावत, सतीश सिंह, रामकिशन सिंह, अंकित बिजलवान, कविता शाह, प्रताप सिंह बस्सी, जयंत शर्मा, विनोद भट्ट, प्रतीक कालिया, दिनेश प्रसाद सती, एवं सभी मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी मोर्चों के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित थे l

Breaking News