पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमले की निन्दा
1 min read
एनवीसी न्यूज के संपादक योगे डिमरी पर शराब माफिया द्वारा किए गए हमले के बारे में प्रेस क्लब मुनि की रायटी के सीक्वल संजय बडोला ने घोर निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया।
उन्होंने कहा कि बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि अवैध शराब को लेकर जहां प्रशासन प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए, वहां प्रशासन प्रशासन मौन धारण कर अवैध शराब माफिया बेलगाम पर जानलेवा हमला कर रहा है, यह निंदनीय है। सरकार को इसोर ठोस कदम उठाना चाहिए।
पत्रकार योगेश डिमरी पर हुए जानलेवा हमले के निंदा सामाजिक कार्यकर्ता राम वर्ष भट्ट, प्रेसक्लब सदस्य धनीराम बिजोला, आशीष कुकरेती, नवीन चंद्रा, अनंत कोटियाल, पूर्व पंडित पंडित कुकरेती, संतोष रियाल के अलावा विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक मित्र हैं।