ओम गोपाल ने अपने एक शार्ट से विपक्षी को धराशाई कर दिया l
1 min readनरेंद्र नगर विधानसभा मैं हमेशा की तरह दो दिग्गजों की लड़ाई अब राजनीति केेेे चरम पर पहुंच गई है आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है लेकिन ओम गोपाल के एक बयान ने राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है जगह जगह इस बयान को लेकर चर्चाएं हो रही है जिसका सीधा सीधा असर चुनावों में भी देखने को मिलेगा हालांकि कांग्रेस के प्रत्याशी ओम गोपाल रावत राजनीतिज्ञों के परिपक्व खिलाड़ी नहीं माने जाते हैं जितने सुबोध उनियाल, किंतु इस बार ओम गोपाल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पारी की शुरुआत राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी की तरह करते नजर आ रहे हैं- ऐसे लगा रहा हैं कि उनके इन हमलों का जवाब विपक्षी के पास नहीं है l
उन्होंने न्यूज़ पोर्टल पर सुबोध पर व्यक्तिगत टिप्पणियों से लेकर उनके साले गंभीर आरोप लगाए इसका जवाब अभी तक नहीं मिल पाया, बात सत्य है या सत्य से परे यह तब पता चलेगा जब इसका जवाब आएगा ,किंतु यह जरूर है ओम गोपाल ने अपने एक शार्ट से विपक्षी को धराशाई कर दिया l
खैर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलेगा क्योंकि चुनाव है और चुनाव में चर्चा होना लाजमी है पर चर्चा मुद्दों पर हो बेहतर होगा l