September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

पेपर लीक कर लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के विरोध में कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी व भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।

1 min read

आज देवप्रयाग/नरेंद्रनगर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तम सिंह असवाल के नेतृत्व में युवा विरोधी भाजपा सरकार द्वारा नीट परीक्षा (नीट) एवं यू जीसी नेट (यू जीसी नेट) की जांच में करोड़ों रुपये लेकर पेपर लीक कर लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए नरेंद्र मोदी व भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।

जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य सहित अन्य देशों में पेपर लीक के मामले बढ़ रहे हैं। जिस कारण प्रतियोगी परीक्षा में अंततः छात्र-छात्राओं में निराशा का माहौल बना हुआ है। नीट (NEET) के साथ-साथ यू.जी. नेट पेपर लीक मामला भी सामने आया है। लेकिन अभी तक नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, यह स्पष्ट होता है कि यह पूरा मामला नरेंद्र मोदी की सरकार के नेतृत्व पर हुआ है। नीट एवं यू.सी.पी. नेट पेपर लीक से गरीब और मेहनत करने वाले, गरीबी के भविष्य के साथ केंद्र सरकार ने छेड़छाड़ की है। जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी। निष्पक्षता के साथ प्रतिस्पर्धा को आयोजित करने में लगातार असफल रही मोदी सरकार ने लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। लगभग 6 साल पहले मोदी राज में बनी एनटीए (राष्ट्रीय प्रशिक्षण एजेंसी) प्रतियोगी परीक्षाओं को निष्पक्षता एवं पवित्रता के साथ आयोजित करने में असफल रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश व्यास ने कहा कि 2 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष देने के झूठे वादे से सत्ता में आई नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार पिछले 10 वर्षों में एक भी प्रतियोगिता परीक्षा को निष्पक्षता और पवित्रता के साथ नहीं कर पाई।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, दिनेश व्यास, अजय रमोला, मनोज शर्मा, नवीन भंडारी, विनोद सकलानी, सर्वेंद्र कंडियाल, सुरेंद्र भंडारी, लक्ष्मण राजभर, दयाल सिंह भंडारी, गजेंद्र सजवान, तुषार पंवार, सरदार मनदीप, अमरजीत आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Breaking News