क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ एग्जिट पोल पर भाजपा को मिल रहे प्रचंड बहुमत पर खुशी व्यक्त की है।
1 min read
ऋषिकेश 2 जून 2024 ।
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मायावती के साथ मिलकर प्रचंड बहुमत पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी तीसरी बार देश की कमान संभाल रहे हैं।
शिविर कार्यालय में हुई बैठक के दौरान डॉ. अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रत्येक राज्य ने अपनी-अपनी संसदीय सीट को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए समर्पित किया है और मोदी जी पुनः देश के प्रधानमंत्री के रूप में आ रहे हैं। । बैठक के बाद श्यामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश पायल के भाई के देहांत पर शोक व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पवार, मंडल पार्षद श्यामपुर चमन पोखरियाल, गौरव राणा, सतपाल राणा, शिव कुमार गौतम, संजीव पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।