September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

एम्स के ऋषिकेश के आपातकाल चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल चिकित्सा दिवस मनाया गया।

1 min read

एम्स के ऋषिकेश के आपातकालीन चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन चिकित्सा दिवस मनाया गया।

सोमवार को संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह के मार्गदर्शन में आपातकालीन चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विचारधाराओं के संकाय सदस्यों, कार्यकर्ताओं, नर्सिंग अधिकारियों और स्टाफ सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इनमें कार्यवाह डीन (एकेडमिक) प्रोफेसर शैलेन्द्र हांडू, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल, आपातकालीन विभागाध्यक्ष डॉ. निधि काले, आपातकालीन चिकित्सा के सह आचार्य डॉ. पूनम अरोड़ा प्रमुखरूप से शामिल रहे।

यह अवसर निदेशक एम्स प्रो. मीनू सिंह ने सभी नर्सिंग अधिकारियों, महिलाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी ऊर्जा व लगन के साथ सेवा कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी एवं स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर टीम भावना और बेहतर समन्वय स्थापित करके आपातकालीन चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम देती हैं। जिससे उचित को त्वरित राहत दी जा सके।

कार्यवाह डीन प्रो. हांडू ने बताया कि विभाग में हार्ट अटैक और स्ट्रोक के रोगी अधिक आते हैं और इसलिए उन्होंने विभाग द्वारा ऐसे रोगियों को दी जा रही उचित चिकित्सा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया है। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर इस आयोजन की सराहना की।

चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. निधि कैले ने बताया कि उस स्थिति के वेतन की सेवाओं को साझा करना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है, ताकि उन्हें तत्काल बेहतर उपचार प्रदान किया जा सके।

इस अवसर पर निवासियों और नर्सिंग अधिकारियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएमएस डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. यतीन तलवार, चीफ नर्सिंग ऑफिसर रीता शर्मा, एसएस अंशु व महेश के अलावा कृष्णा खंडूड़ी, सोमनाथ, विनोद नौटियाल, पूजा, विपिन, अमित आदि मौजूद थे।

You may have missed

Breaking News