तहसील थलीसैन के अंतर्गत अतिवृष्टि की सूचना मिली ही जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान जिला आपदा संचालन केंद्र पहुंचे।
1 min readतहसील थलीसेन के अंतर्गत अतिवृष्टि की सूचना मिली ही जिला अधिकारी डॉ. आशिष चौहान जिला आपदा ऑपरेशन केंद्र।
आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार सुखी व फरसाडी गांव के प्रभावित होने की घटना बताई गई है।
राज्य राजमार्ग संख्या 32 के 110 किमी 30 मीटर सड़क पर वाश आउट होने का पता लगाया जा रहा है।
इसके अलावा किमी 9 से 11 के बीच तीन से चार स्थान पर मालवा रोड पुर आना बताया गया है।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी श्रीनगर/ इंचार्ज नूपुर वर्मा को तत्काल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना होने को कहा है।
जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिक तौर पर प्रभावित बताए जा रहे सुखई व फरसाडी गांवो में आवश्यकता अनुसार प्राथमिक विद्यालयों या पंचायत घरों में ठहरने की व्यवस्था, फूड पैकेट, पेयजल व्यवस्था, तथा डॉक्टर की एक टीम को रवाना करने की निर्देश दिए हैं।