समूंण फाँर ह्यूमिनिटी ट्रस्ट ने हायर एजुकेशन हेतु कुo मेघा को सहयोग राशि प्रदान की
1 min read
मुनी की रेती : जीवन में कुछ करने की चाह हो तो राह आसान हो जाती है इन्हीं राह को आसान करने के लिए कदम आगे बढ़ाएं हैं, समूंण फाँर ह्यूमिनिटी ट्रस्ट द्वारा भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयन्ती के अवसर पर समूणं फाँर ह्यूमिनिटी ट्रस्ट के द्वारा सहयोग धनराशि 24000 (चौबीस हजार रुपये) Scholarship higher Education GNM का कोर्स कर रही ,14 बीघा निवासी होनहार बालिका कु. मेघा को प्रदान की गई।
इस अवसर पर संपूर्ण फर्मेंटेड राष्ट्र की तरफ से रमाबल्लभ भट्ट ऐडवोकेट, रमेश पुण्डीर व श्री नरेन्द्र मैठाणी कुमारी मेघा के घर जाकर चेक दिया गया समूंण फाँर ह्यूमिनिटी ट्रस्ट के सचिव नरेंद्र मिटाने ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य है कि ऐसे बच्चों को लगातार प्रोत्साहित करना है जो कि पैसे के अभाव में अपनी पढ़ाई से वंचित रह जाते है आगे भीी ट्रस्ट इसी तरह केे कार्य करता रहेगा l