September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रभारी सचिव यात्रा ने यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

1 min read

 

यात्रा को बेहतर ढ़ग से संचालित करने पर जिला प्रशासन की कि सराहना*

अब तक एक लाख 20 हजार से ऊपर यात्रियों की हुई स्क्रीनिंग*

*सूचना/20 मई, 2024ः* स्वास्थ्य सचिव एवं प्रभारी सचिव यात्रा डॉ. आर राजेश कुमार ने यात्रा रूट के विभिन्न पड़ावों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने श्रीनगर में अधिकारियों के साथ मुलाकात करते हुए यात्रा को सफल बनाने बनाने को कहा।
प्रभारी सचिव यात्रा ने कहा कि चार धाम यात्रा सुचारू ढंग से चल रही है। बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर कहीं भी जाम की स्थिति नजर नहीं आ रही। उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि बेहतर तरीके से यात्रा का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी छोटी-मोटी दिक्कतें हैं उनका जिले के अधिकारियों के साथ बैठकर निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए 50 स्क्रीनिंग प्वाइंट स्थापित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग अब तक एक लाख 20 हजार से ज्यादा यात्रियों की स्क्रीनिंग कर चुका है। इनमें 50 साल से ऊपर और उससे नीचे आयु वर्ग के यात्री शामिल हैं। यात्रा को देखते हुए 26 मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाए गए हैं। इनमें डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मुस्तैद हैं।
प्रभारी सचिव यात्रा तीन दिवसीय भ्रमण में रुद्रप्रयाग जिले में रहेंगे। उनके द्वारा यात्रा मार्ग पर मूलभूत सुविधाओं स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सड़क आदि का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर खाद्य पदार्थों की जांच के लिए विशेष तौर पर मोबाइल खाद्य विश्लेषणशाला तैनात की गई है। इसमें मौके पर ही खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है।

 

*

You may have missed

Breaking News