September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

वार्ड नंबर 1 से सुमित प्रिजवान ने कि भाजपा टिकट की दावेदारी

1 min read

नगर पालिका चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है तथा बीच सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपने दावेदारी संगठन के माध्यम से की है वार्ड नंबर 1 पिछली बार रिजल्ट सीट होने के कारण इस बार भी संभावना रिजर्व सीट की संभावना है फिलहाल इस सीट पर सामान्य रिजर्व दोनों ही दावेदारों में दावेदारी की है वहीं वार्ड नंबर 1 से भाजपा प्रत्याशी हेतु सुमित प्रिजवान ने दावेदारी की है

अपनी दावेदारी के संबंध में सुमित का कहना है वह किसी परिचय के मोहताज नही है।क्या बुजुर्ग क्या युवा और मातृ शक्ति हर कोई उनको जनता है पहचानता है। वह हर वर्ग में लोकप्रिय है।।हर किसी के सुख दुख में वह हमेशा खडे रहते है।पार्टी कार्यक्रमों मे भी वह हमेशा अपना योगदान देने है आगे भी देते रहेंगे । संगठन और सत्ता के शीर्ष नेतृत्व उन पर विश्वास जतायेगा, उन्हे उम्मीद है।।इन सबसे अलग वह अपने को ना नेता मानते है ना जनसेवक वह सबके परिवार का हिस्सा बनना चाहते है।।वह स्वयं ठेकेदारी कमीशनखोरी या अपने कुछ विशेष ठेकेदारो को काम जैसे कुकृत्यो से दूर रहने की बात करते है।सुमित का कहना है कि क्षेत्र मे सडको के अलावा बहुत से काम होने जो उनकी प्राथमिकता में है।वह कोई वादा कोई घोषणा नही करेगे।पर जीतकर कुछ अलग करेगे जो आम जनमानस वर्षों तक उनकी चर्चा करेगा यह वादा वह जरूर करते है।

You may have missed

Breaking News