September 20, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

2 दिग्गज नेताओं की राजनीति के बीच, महिला दिग्गज पुष्पा रावत दमखम के साथ नरेंद्र नगर विधान सभा में प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक दी है

1 min read

नरेंद्र नगर विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस -भाजपा अपने-अपने संभावित प्रत्याशियों के चयन की सूची तैयार करने पर लगी है ,वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करके उन्हें मैदान में उतार दिया है l

नरेंद्रनगर विधानसभा की बात करें आम आदमी पार्टी ने युवा चेहरे को तवज्जो देते हुए  कुर्न, ग्राम सभा की ग्राम प्रधान पुष्पा रावत को चुनाव मैदान में उतारा है   हालांकि पुष्पा रावत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में ताल ठोकी थी किंतु आप पार्टी का कोई भी दमदार प्रत्याशी ना होने के कारण युवा नेत्री पुष्पा रावत को चुनाव मैदान में उतार दिया है l

बेबाक छवि की युवा नेत्री पुष्पा रावत मिलनसार होने के साथ-साथ ,बहुमुखी प्रतिभा के धनी है तथा उनकी सामाजिक- राजनीतिक जीवन की शुरुआत अन्ना आंदोलन से हुई उसी आंदोलन से निकले अरविंद केजरीवाल को  जनता ने मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा दिया और उसी आंदोलन से निकली पुष्पा रावत आज पूरे दमखम के साथ नरेंद्र नगर विधान सभा में प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक दी है

उनके राजनीतिक सफर की बात की जाए तो शुरुआत दिल्ली से होती है आप कार्यकर्ता के रूप में अग्रणी भूमिका निभाने व उत्तराखंड प्रदेश महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं राजनीतिक संघर्ष की शुरुआत में दिल्ली से की किंतु उस संघर्ष का परिणाम उनकी माटी ने उन्हें ग्राम प्रधान  के रूप में दिया l
अगर पुष्पा रावत के व्यक्तित्व की बात करें तो वह एक सुलझी व परिपक्व नेता नजर आई, परिपक्व राजनीतिक की तरह राजनीति की शुरुआत कर रही हैं और उन्हें एक मझे हुए राजनीतिज्ञ की तरह ज्ञान है ,कुल मिलाकर एक सुलझे व परिपक्व नेता की भांति नजर आई और सबसे बड़ी बात यह है कि नरेंद्र नगर विधानसभा में पहली बार किसी महिला ने चुनाव लड़ने विधानसभा चुनाव लड़ने का दम भरा है जहां 2 दबंगों की राजनीति के बीच यदि यह कहा जाए की महिला दबंग नेता भी मैदान में उतर चुकी हैं यह कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी l
उनके सामाजिक और राजनीतिक जीवन की शुरुआत 2011 के अन्ना आंदोलन के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से हुई है, शराब बंदी आंदोलन में अहम भूमिका निभाने, महिलाओं के अधिकार और हक की लड़ाई लड़ने और दिल्ली के चर्चित गुड़िया आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के अलावा सामाजिक और राजनीतिक रूप से लगातार सक्रिय रही हैl
नरेंद्र नगर विधानसभा में 150 गांव के लिए पानी के लिए आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाकर कई गांव में पानी की व्यवस्था करवाई गई l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News