मां कात्यायनी मंदिर में मकर सक्रांति के अवसर पर गरीब जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए l
1 min read
मुनी की रेती: आज मकर सक्रांति के अवसर पर मां कात्यायनी मंदिर में सूक्ष्म रूप से मकर सक्रांति के अवसर पर गरीब जरूरतमंदों को सरकारी नियमों का पालन करते हुए कंबल वितरित किए l
करतार आश्रम द्वारा असहाय लोगों को कंबल वितरण के अवसर पर प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि करतार आश्रम प्रशंसा करते हुए कहा कि आश्रम हमेशा गरीब जरूरतमंद लोगों को मदद करता है उन्होंने आश्रम प्रबंधक गुरविंदर सलूजा की गरीब जरूरतमंद लोगों को सहायता पर खुले मन से प्रशंसा की इस अवसर पर आश्रम प्रबंधक गुरविंदर सलूजा ने बताया कि हमारा उद्देश्य हर जरूरतमंद की सहायता करना है और आश्रम का पूरा प्रयास रहेगा कि हम जरूरतमंदों के काम आ सके
इस अवसर पर नमिता सलूजा , रमेश्वर ,हरीश सिंगला बीएन अग्रवाल, सुधीर कालरा महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ,महामंडलेश्वर दयाराम , महाराज स्वामी विजयानंद, वेद प्रकाश ढींगरा ,परमेष्वर , सुधीर कालरा ,भ्रम कुमार शर्मा ,एस एन सक्सेना , हरिचरण, गुरविंदर सलूजा पीड़ी अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे ,