एम्स प्रशासन द्वारा नौकरी से निकाले गये युवाओं के साथ किया गया कृत्य अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : राजपाल खरोला
1 min read
ऋषिकेश 8 जनवरी,2022
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में कार्यरत 95 आउट सोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने का नोटिस संबंधित कंपनी की ओर से बीती शाम जारी कर दिया गया। शनिवार की सुबह ड्यूटी पर आए कर्मचारियों को प्रशासनिक भवन के प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।
खरोला ने कहा की कोरोना काल के दौरान इन युवाओं को वहा काम पर रखा गया था जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना सेवाए दी परन्तु जब आज आउट सोर्स कंपनी के अंतर्गत काम करने वाले 95 कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर देना उन युवाओं के लिए एम्स प्रशासन द्वारा धोखाधड़ी है ।
खरोला ने कहा की इन युवाओं में हास्पिटल अटेंडेंट, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारी शामिल हैं जो निरंतर एम्स में सेवाए दे रहे थे परन्तु एम्स के द्वारा किये गये यह कृत्य राज्य के युवाओं के मुह में तमाचा है जो भाजपा सरकार में रोजगार के सपने संजोये बैठे है ।
खरोला ने कहा की यह पहला मामला नहीं है जब एम्स ने कार्यरत युवाओं को बाहर का रास्ता दिखाया हो, पहले रिश्वतखोरी से रोजगार देना और कुछ महीनो बाद बाहर का रास्ता दिखाना यह आउट सोर्स कंपनियों का धंधा बन चूका है ।
खरोला ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा की इन पांच सालो में उत्तराखंड से युवाओं से पलायन कई गुना बढ़ गया है क्युकी राज्य सरकार सत्ता के नशे में चूर है और राज्य के युवाओं को सुनने वाला कोई भी नहीं है जिससे राज्य के युवा अन्य प्रदेशो में कूच कर रहे है ।
खरोला ने ऋषिकेश विधानसभा के युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा की जिन भी युवाओं को अब तक एम्स प्रशासन द्वारा निकाला गया है उन सब युवाओं के साथ सदेव हम खड़े थे, खड़े है, खड़े रहेंगे ।
खरोला ने स्थानीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा की एक तरफ ऋषिकेश विधानसभा का युवा बेरोजगारी और रोजगार के लिए इन आउट सोर्स कम्पनियों को लाखो रूपये देकर रोजगार पाने को मजबूर है और दुसरे तरफ स्थानीय विधायक आगामी चुनाव में अपनी हार को देखते हुए रोज सरकारी खजाने के पैसो दुरुपयोग का आरोप लगाया l