ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ़ के कुलदीप बने विपणन अधिकारी!
1 min read
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल )अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा परिणाम घोषणा के बाद गुलजार फार्म खदरी खड़कमाफ निवासी कुलदीप पयाल विपणन अधिकारी चयनित हए ।
मराल यमकेश्वर के मूलनिवासी कुलदीप के पिता के. एस. पयाल राजस्व अधिकारी पद से सेवानिवृत है व माता सविता पयाल ग्रहणी है पिता ने बताया कि कुलदीप की शिक्षा गुरुरामराय ऋषिकेश व घुड़दौड़ी से हुई कुलदीप के बड़े भाई भी वर्तमान में मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित कॉलेज में भौतिक विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं ।
कुलदीप ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने मार्गदर्शक शिक्षकों को दिया!! इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती बीना चौहान, पूर्व प्रधान खदरी श्री सरोप सिंह पुंडीर,पंचायत सदस्य श्री लक्ष्मण सिंह राणा सामाजिक कार्यकर्ता श्री विनोद सिंह चौहान ने कुलदीप के घर पर जाकर परिवार को बधाई दी!