साँई महाभिषेक, हवन पुर्णाहुति यज्ञ के बाद कार्यक्रम का समापन
1 min read
डाँडी /देहरादून
श्री शिरडी साँई बाबा मनोकामना मन्दिर सेवाधाम ट्रस्ट डाँडी में आज छह दिवसीय वार्षिकोत्सव के तहत आज प्रातः कांकड़ आरती से शुरू हुआ उसके बाद साँई बाबा का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महाभिषेक, हवन यज्ञ के साथ पूर्णाहुति का आयोजन सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मन्दिर के मुख्य ट्रस्टी डॉक्टर माधुरी शर्मा एवं अभी हाल ही में नन्द किशोर शर्मा जी के साँई कार्यो में यात्रा के दौरान आकस्मिक निधन बहुत कष्टदायी रही है उनको इस कार्यक्रम में आये सभी जनो ने अपनी श्रद्दांज्जलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उनके शान्ति की प्रार्थना की।
आज मन्दिर के वार्षिकोत्सव के समापन दिवस पर बाबा की कांकड़ आरती के साथ वैदिक मंत्रों, पूजा के साथमहाभिषेक सहित हवन ओर पुर्णाहुति यज्ञ सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मन्दिर परिषर में भजन मण्डली ने भजन गाकर माहौल को आध्यात्मिक बनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।ट्रस्ट की ओर से मधु गुप्ता ने हवन यज्ञ की पूर्णाहुति अग्नि देवता को समर्पित कर सभी के कल्याण की कामना की।आज हुए कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष,सचिव सहित तमाम सदस्यों की गौरवमयी उपस्थिति नेअपनी पुष्पांजली नन्द किशोर शर्मा सहित डॉक्टर माधुरी किशोर शर्मा को अर्पित कर कार्यक्रम में सहयोग किया।इस अवसर पर सभी आगन्तुक साँई भक्तों ने भावुक नयनों से दो मिनट का सामूहिक मौन रखकर उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मन्दिर के व्यवस्थापक अभिनव शर्मा और शंशाक शर्मा ने इस छह दिवसीय मन्दिर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी के सहयोग किये जाने पर आभार व्यक्त करते हुये भविष्य में भी सहयोग की अपील की है। वर्तमान हालात दुःख भरे रहे है किन्तु मन्दिर का वार्षिकोत्सव किया जाना भी जरूरी था और बाबा की मर्जी सहित आपके प्यार,स्नेह,आश्रीवाद से हमे जो ऊर्जा प्राप्त हुई है उसका परिणाम आज आपके सामने है और बड़ी सरलता,सहजता और अनुशासित ढंग से ये कार्यक्रम विराम की ओर है।उनके द्वारा मन्दिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया कि उनके दिए निर्देशानुसार मन्दिर कार्यक्रम यथा समय सफलता के सम्पन्न हुए है।इस कार्यक्रम में दुरस्त स्थानों से आये सभी आगन्तुको का स्वागत सत्कार कर हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयासरत सभी जनो का तहेदिल से स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।
आज मन्दिर में हुए कार्यक्रम के दौरान जंहा साँई भक्त भजनों सहित भण्डारे का आनन्द प्राप्त कर रहे थे वंही हनुमान जी की तस्वीर के सामने तीसरी मंजिल मे एक बन्दर ने अपने करतब से हैरान कर दिया वो हनुमान जी के पास काफी देर तक एकांत बैठा रहा और राम भक्ति में लीन दिखाई दिया।बाद में मन्दिर सेवादार द्वारा बताया गया है कि अभी 15 दिनों से ये हनुमान जी के पास घण्टों बैठता है और किसी भी भक्त को नुकसान नही पहुंचाता है।उन्होंने कहा कि खुले में भंडारा चल रहा है किंतु उसका किसी प्रकार का दखल नही है ।
आज कार्यक्रम के विराम दिवस पर भजन मण्डली की ओर से रेणु चुनारा,संगीता वर्मा,शान्ति भट्ट,राजबाला आदि ने भजन गाकर अपनी प्रस्तुति दी।
इसके अलावा अदिति शर्मा, मधु गुप्ता,रजनी,गोदम्बरी बढासी ग्रांट,सुमति भट्ट,सरोज शर्मा,आशा डंगवाल,प्रमोद शर्मा,पवन शर्मा,रामकिशोर सुयाल,आकाश सुयाल,शुभांक वीर सिंह,जयवीर सिंह आदि सैकड़ो भक्तों की गौरवमयी उपस्थिति रही ।आज मन्दिर के तमाम वैदिक मंत्र पूजा यज्ञ का कार्य आचार्य पण्डित सतीश शर्मा ने सम्पन्न किया।