27 वे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर भव्य पालकी यात्रा निकाली
1 min read
श्री शिरड़ी साँई बाबा मनोकामना मन्दिर सेवाधाम ट्रस्ट डाँडी के तत्वाधान में आज 27 वे मन्दिर वार्षिकोत्सव के पाँचवे दिन के कार्यक्रम में त्रिवेणी घाट में माँ गंगा की पूजा अर्चना कर भव्य कलश यात्रा साँई मन्दिर डाँडी में सम्पन्न हुई उसके बाद 10 बजे से राधेश्याम एण्ड पार्टी ऋषिकेश भजन मण्डली ने बाबा का गुणगान कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।उसके बाद दोपहर 1 बजे के बाद बाबा की भव्य पालकी साँई मन्दिर से शुरू होकर डाँडी गाँव सहित शनि देव मन्दिर आदि से पुनः साँई धाम लगभग 3 किलो मीटर का भ्रमण कर वापस लौटी जंहा पर ट्रस्ट के द्वारा बाबा की पालकी का स्वागत सत्कार कर उनकी आराधना की गई।
आज पांचवे दिन शुरू कार्यक्रम में गणपति आराधना के साथ कलश यात्रा त्रिवेणी घाट से साँई मन्दिर लौटी जंहा पर राधेश्याम एण्ड पार्टी ऋषिकेश के भजन गायिका श्रीमती संगीता वर्मा,रेणु चुनारा, नीलम नेगी,शान्ति भट्ट ने भजन गाकर सभी आये साँई भक्तों का दिल जीत लिया।दोपहर भोजन प्रसाद वितरण के बाद बाबा की भव्य पालकी यात्रा का शुभारम्भ बाबा की चावड़ी से वैदिक मंत्रोच्चार से प्रारम्भ हुआ उसके बाद पालकी गाँव के भ्रमण कर शनि देव मन्दिर में कुछ देर रुकी जंहा पर बाबा की आरती सहित नौ ग्रहों की पूजा सम्पन्न हुई और साँई भक्तों के कल्याण और आरोग्यता की प्रार्थना सम्पन्न हुई।उसके बाद पालकी को मैन रोड़ से वापस मन्दिर लाया गया जंहा पर पालकी का स्वागत सत्कार सहित बाबा की आरती की गई। इस कार्यक्रम को विभिन्न स्थानों से आये साँई भक्तों ने पूर्ण आध्यात्मिक और आनन्ददायक बना दिया जंहा साँई के साथ राम,कृष्ण,शंकर,माँ दुर्गा ओर हनुमान की लीला का भी गुणगान होकर ऐसा लगा कि ये भी उत्सव पर साक्षत विराजित हुए है।साँई भक्तों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया और पूरे मार्ग पर भजन, नृत्य कर माहौल खुशनुमा कर दिया।
इस अवसर पर मन्दिर के व्यवस्थापक अभिनव शर्मा और शंशाक शर्मा ने सभी साँई भक्तों का स्वागत कर उनके सहयोग की चाहना जाहिर की है उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय पहले आकस्मिक निधन मुख्य ट्रस्टी एन के शर्मा का हो जाना सभी साँई भक्तों के लिए दुःखित करने वाला विषय रहा है किंतु ईश्वरीय ईच्छा के आगे हम सभी नतमस्तक है ।मन्दिर के 27 वे वार्षिकोत्सव की योजना ट्रस्ट की सहमति से की गई है जिसमें सभी का सहयोग मिलना ओर कार्यक्रम का 5 फरवरी से सफलता पूर्वक सम्पन्न होना बाबा का आश्रीवाद ओर भक्तों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कल सुबह कांकड़ आरती के बाद बाबा का महाभिषेक, हवन पूजा सहित पूर्णाहुति के बाद विशाल भण्डारे एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न होकर विश्राम की ओर अग्रसर होगा।हम सभी सहयोगियों के आभारी है जिन्होंने कम समय पर निमंत्रण मिलने के बाबजूद इस 6 दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस कार्यक्रम को भव्यता ओर दिव्यता सहित नव्य बनाने में अदिति शर्मा,अनिता कुकरेती,सरोज शर्मा,मधुगुप्ता,गोदम्बरी देवी,शालनी गुप्ता,संध्या मित्तल,मालती ममगाई, शोभा शर्मा,विनीता सुयाल, पीहू शर्मा ,बी पी शर्मा, अशोक कपरूवान, रचित गुप्ता,आदित्य रतूड़ी,निखलेश ममंगाई,गौरव,दिनेश शर्मा,राजेन्द जी,जयवीर सिंह, नीरज गुंसाई, वचन सिंह गुंसाई,आकाश सुयाल,रामकिशोर सुयाल, सतीश चंद्र बड़थ्वाल,शुभांक,सचिन अग्रवाल सहित सैकड़ों साँई भक्तों की मौजदगी रही।आचार्य सतीश चंद्र शर्मा ने विधिवत ढंग से समस्त पूजा का कार्य सम्पन्न करवायें।