राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली का पैंसठवां स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया
1 min read
राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली का पैंसठवां स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ त्रिलोक सिंह चौहान उपस्थित थे तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ सुरेंद्र सिंह नेगी व मंच संचालनदया किशोर बिंजौला ने किया।
विद्यालय वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे सभी का मन मोह लिया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए ‘स्वागत गीत धन्य छः आज हम अतिथि आया छन स्वागत छ् गाकर सभी अतिथि गणों का स्वागत किया
विद्यालय के वार्षिक उत्सव पर उम्मेद सिंह रावत सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सतपुली, कार्यक्रम स्थल संयोजक हेतराम केष्टवाल रा उ मा वि बुरांसी के प्रधानाचार्य विभोर भट्ट ,सतपुली उ मा वि की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कल्पना रतूड़ी ,भूमि दानदाता के परिवार जन बलवीर सिंह नेगी, उम्मेद सिंह रावत ,देवेंद्र रावत संजय रावत ,चंद्र सिंह रावत ,जसवंत सिंह रावत, पुजा मलासी श्रीमती अनीता केष्टवाल , भा ज पा प्रभारी वेदप्रकाश वर्मा ब्रजमोहन रावत जगमोहन नेगी: पत्रकार पुष्पेन्द्र राणा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अनुशासन अन्य व्यवस्थाएं विनय रावत, व्यायाम शिक्षक प्रताप सिंह गब्बर सिंह विष्ट पूर्व प्रधानाचार्य वर्तमान राजीव नवोदय के प्रधानाचार्य अनुपम सिंह पुंडीर सभी अतिथियों को बैंज अलंकृत माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।