कृष्णकांत कोटियाल ने थामा भाजपा का दामन
1 min read
नगर पालिका परिषद देवप्रयाग के निवर्तमान अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल भाजपा में शामिल होकर एक बार फिर माहिर राजनीतिज्ञ के खिलाड़ी नजर आए उन्होंने पुनः भाजपा शामिल हो कर कर एक तीर से कई निशाने साधे ।
लगातार कई वर्षों तक प्रधान रह चुके कृष्णकांत कोटियाल नगर पालिका देवप्रयाग के अध्यक्ष बने तथा उनसे पूर्व उनकी पत्नी नगर पालिका परिषद देवप्रयाग के अध्यक्ष रह चुकी हैं तथा इस बार कयास लग रहे थे कि देवप्रयाग सीट रिजर्व हो सकती है कि जिसे देखते हुए राजनीति के मज़े खिलाड़ी कृष्णकांत कोटियाल ने पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर सभी कयासों पर विराम लगा दिया है तथा अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सीट सामान्य ही रहेगी या फिर रिजर्व होगी या अभी कहना उचित नहीं होगा किंतु राजनीतिक मज़े खिलाड़ी कृष्णकांत कोटियाल ने यह साबित कर दिया कुछ भी हो वह खिलाड़ी नंबर वन है उनके भाजपा में शामिल होते ही इन कयासों पर विराम लग गया की, जो लोगों उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने वाले थे वह उनकी पार्टी के ही अंदर आ गए।
खैर ऊंट किस करवट बटेगा यह तो चुनाव में तय करेगा, किंतु लालू प्रधान राजनीति के मजे खिलाड़ी जरूर है ,कई सालों तक प्रधान रह चुके तथा लगातार नगर पालिका में अपनी पत्नी व स्वयं अध्यक्ष रहकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि राजनीति से उनका गहरा नाता है और वह खेल के माहिर खिलाड़ी है।