सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने सक्रिय एवं वरिष्ठ सदस्य सेवानिवृत्त कानूनगो सुन्दर सिंह भण्डारी के निधन पर जताया शोक*
1 min read
                *आज दिनांक28 -01-2024 को सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती -ढालवाला की आकस्मिक शोक सभा की गई। शोक सभा में शाखा के वरिष्ठ एवं संस्थापक सदस्य सुन्दर सिंह भण्डारी के असामयिक निधन पर 2 मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।उनका अन्तिम संस्कार आजश्री पूर्णानन्दघाट पर सैकड़ों की उपस्थिति में किया गया।
शाखा के अध्यक्ष शूरवीरसिंह चौहान ने कहा कि स्व.भण्डारी जी के आकस्मिक निधन से सेवानिवृत्त संगठन एवं पूरे क्षेेत्र की अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।*
*संगठन के प्रदेश प्रवक्ता एवं शाखा के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने कहा कि स्व.भण्डारी जी समय-समय पर अपने अमूल्य सुझाव संगठन को देते रहते थेऔर वे ढालवाला क्षेत्र के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता व संगठन प्रेमी व्यक्ति थे।शाखा के वरिष्ठ सदस्य विजेन्द्र सिंह रावत ने विश्वास दिलाया कि संकट की घड़ी में पूरा संगठन शोक संतप्त परिवार के साथ खडा है।
शोक व्यक्त करने वालों में शूरवीरसिंह चौहान,जबर सिंह पंवार,भगवतीप्रसाद उनियाल शूरवीर सिंह असवाल, गोपालदत्त खण्डूड़ी,राजेन्द्रसिह भण्डारी,दयाल सिंहभण्डारी,विजेन्द्र सिंह रावत,लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी,सुन्दर सिह गुसांईं,गुलाब सिंह गुसांईं,राज कुमार गुसांईं,कन्हैयालालसेमवाल, वी.पी.कण्डवाल,गुरूप्रसाद रणाकोटी, वृजमोहन नौटियाल, धर्मपाल चौहान, कान सिंह पुण्डीर आदिउपस्थित थे।*

