योगेश राणा भाजपा में शामिल
1 min read
राजनीतिक रूप से अलग-थलग पड़े योगेश राणा आखिरकार पुनः भाजपा में शामिल हो गए ।इधर भाजपा ने एक तरफ लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपना कुनबा बढ़ाना शुरू किया है दूसरी तरफ नगर पालिका चुनाव में संभावित दावेदार को भी अपने खेमे में लाकर विरोधियों को परास्त करने का काम किया है ।
नगर पालिका का निर्दलीय चुनाव लड़े योगेश राणा आखिरकार पुनः घर वापसी कर ही गए ।लंबे समय से योगेश राणा जद्दोजहद में थे कि वह कांग्रेस का रुख करें या बीजेपी में वापसी ले कांग्रेस के भी बराबर संपर्क में रहे किंतु आज उन्होंने भाजपा में वापसी की फैसला किया ।
उधर नगर पालिका के दूसरे दिग्गज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल पर भी भाजपा वापसी के लिए भाजपा प्रयासरत है किंतु अभी शिव मूर्ति ने अपना रुख साफ नहीं यह घर वापसी करेंगे या नहीं? इधर चर्चा इस बात की भी है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए कहीं ओम गोपाल रावत भी भाजपा में शामिल न हो जाए इस पर कितनी सच्चाई है यह जल्द पता चल जाएगा वह भी सत्य है कि योगेश राणा के भाजपा में शामिल होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे है अगला नंबर कहीं ओम गोपाल का तो नहीं ।
योगेश राणा अन्य लोगों के शामिल होने पर नए नरेंद्र नगर ग्रामीण मंडल के के मंडल अध्यक्ष रविंद्र भंडारी ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है ।