स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान से जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठक कर शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
1 min read
*सूचना/02 जनवरी, 2024:* स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान से जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठक कर शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
स्थानीय विधायक ने पौड़ी नगर की पार्किंग, पेयजल, कूड़ा निस्तारण, बस स्टेशन की साफ-सफाई, शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की। जिलाधिकारी ने शहर की समस्याओं को लेकर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को भी शहर की समस्याओं को दूर करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिससे आमजनमानस को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बैठक में पुलिस विभाग, लोनिवि, नगर पालिका अधिकारियों समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।