पर्यटकों के लिए मददगार साबित हो रहा है ,होमगार्ड हेल्प डेस्क
1 min read
जानकी झूला हेल्प डेस्क लगातार यात्रियों /पर्यटक की मदद कर रहा है तथा बुजुर्ग, दिव्यांग, विकलांग व अन्य लोगों को मदद कर सहायता व अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं
इसी क्रम में दिनांक 31/12/2023 समय1:20 बजे बजे जन्म से दिव्यांग ज्योति चौधरी अपने परिजन मोहित चौधरी हापुड़ अर्जुन नगर उत्तर प्रदेश निवासी के साथ जानकी झूला हेल्प डेस्क पर आए हुए थे दिव्यांग होने के कारण पैदल चलने में असमर्थ थी हेल्प डेस्क कर्मचारियों द्वारा मदद के लिए संज्ञा लिया और दिव्यांग लड़की को विभागीय व्हीलचेयर पर बिठा कर जानकी झूला पार Split करवा कर वापस गंगा घाट तक छोड़ा गया
ज्योति चौधरी के परिजनों द्वारा हेल्प डेक्स कर्मचारियों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया हेल्प डेस्क कर्मचारी PS राकेश कुमार HG1130 प्रभु दयाल HG 1146 सतीश कुमार आदि ने सहयोग किया ।