पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया l
1 min read
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय ऋषिकेश में जिलाध्यक्ष रबीन्द्र राणा की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया l सम्पूर्ण जिले में बीजेपी के बूथ स्तर पर श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मदन मोहन मालवीय एवं वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के चित्र पर भी सुमन अर्पित करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की l
इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया ,जिसमें वक्ताओं द्वारा अटल जी के जीवन वृतांत को सभी के सम्मुख रखा l साथ ही अटल जी की याद मे उनकी प्रसिद्ध कविताओं को भी सभी कार्यकर्ताओं के सम्मुख रखा l
इस अवसर पर अपने वक्तव्य में श्री राणा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई एक कुशल राजनीतिज्ञ और कवि थे सैनिकों के प्रति उनके दिल में अटूट सम्मान था यही कारण था की अटल जी के शासनकाल में कारगिल युद्ध के दौरान ही पहली बार शहीदों के पार्थिव शरीर को सम्मान सहित उनके घरों तक पहुंचाया गया l इतना ही नहीं बल्कि दुश्मन सैनिकों के शवों को भी उनके देश के सुपुर्द किया गया l अटल जी ऐसे प्रधानमंत्री थे कि विपक्षी पार्टी वाले भी उनका आदर किया करते थे l
इस अवसर पर महामंत्री दीपक धामेचा कार्यक्रम संयोजक पंकज शर्मा, सहसंयोजक राहुल अग्रवाल, संदीप गुप्ता, प्रतीक दुबे, जयंत शर्मा, संजय व्यास, शिवकुमार गौतम, तनु तेवतिया, विकास तेवतिया ,कविता शाह, अनिल ध्यानी ,मनमोहन बिष्ट, अक्षय खैरवाल ,सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l