November 14, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

युवा’ बदलेंगे ऋषिकेश विधानसभा की तस्वीर : राजपाल खरोला

1 min read

ऋषिकेश उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने  ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा के दुसरे दिन प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों (भट्टोवाला, गढ़ी, खैरी कला, खैरी खुर्द ठाकुरपुर, श्यामपुर, खदरी में और दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक नगर निगम वार्ड संख्या 5,6,10,11 के क्षेत्र के अंतर्गत पुष्कर मंदिर, आदर्श ग्राम, सदानंद मार्ग, आशूतोष नगर में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया ।
खरोला ने कहा की 2 दिसम्बर से लगातार 11 दिन तक चलने वाले मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और उन्हें वोट बनाने के विभिन्न उपाय बताये जा रहे है।
खरोला ने कहा की ऋषिकेश विधानसभा की जनता से इस अभियान को बहुत प्यार मिल रहा है और क्षेत्रवासी बढ़ चढ़कर इस अभियान के साथ जुड़ रहे है ।
खरोला ने कहा की जो भी युवा एक जनवरी 2022 को 18 साल की आयु का हो जाएगा, वह तीस नवंबर तक वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर छह भर सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपना वोटर आइडी कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए। यह जिदगी भर, चाहे विदेश में चल जाएं, वहां भी हर व्यक्ति को एक राष्ट्रीय पहचान प्रदान करता है। वोटर आईडी कार्ड देखते ही आपको एक भारतीय नागरिक के रूप में पहचाना जाएगा। इसके अलावा वोट का प्रयोग कर हम पंचायत, नगरपरिषद, विधानसभा व लोकसभा में अपनी मनपसंद के उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं। वोट देने का अधिकार हमें मतदाता पहचान पत्र से ही मिलता है। यदि वोटर लिस्ट में किसी व्यक्ति का नाम नहीं है तो वह वोट नहीं डाल सकता, चाहे भले वह 18 साल की आयु पार कर चुका हो।
आज मौके पर रमेश रांगड़, सतीश रावत, मनोज गुसाई, विजय पाल सिंह पवार, कुशाल सिंह सजवाण, बालखांदी बलखंडी सिंह कलूडा, अर्जुन रांगड़, कमल सिंह, सुभम जोशी, विवेक असवाल, सतेन्द्र सिंह रावत, मान सिंह तोपवाल, मनीष व्यास, सोहन सिंह रौतेला, निर्मल रांगड़, मनीष अग्रवाल, चंद्रमोहन नेगी, देवेन्द्र सिंह रावत, जसवीर रांगड़, पूरण बिष्ट, गौतम सिंह नेगी, महावीर बिष्ट, संजय रावत, जगवीर बिष्ट, ध्न्व्विर सिंह नेगी, निर्मल रावत, रतन देव रयाल, देवी प्रसाद गैरोला, वीर पाल सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News