उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विधायी के प्रमुख सचिव एवं विधानसभा के प्रभारी सचिव से संयुक्त बैठक की
1 min read
देहरादून 3 दिसंबर| 9 दिसंबर से आहुत होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विधायी के प्रमुख सचिव प्रेम सिंह खीमपाल एवं विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल से संयुक्त रूप से बैठक की|
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सदन के भीतर बैठने की व्यवस्था से लेकर साउंड सिस्टम एवं स्वच्छता व्यवस्था पर प्रभारी सचिव से जानकारी ली| वहीं श्री अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था एवं दलीय नेताओं व कार्य मंत्रणा की बैठक की तारीख को निर्धारित करने को लेकर भी चर्चा वार्ता की| श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए विधान सभा संचालन से संबंधित सभी आवश्यक कार्यवाहीओं को समय पर पूर्ण करने के लिए कहा|

