September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत विभिन्न आयुवर्ग में बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई।

1 min read

*सूचना विभाग/12 दिसम्बर, 2023ः* युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत विभिन्न आयुवर्ग में बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। आयोजित प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विकासखंडों के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कंडोलिया मैदान व इंडोर स्टेडियम में हुई अंडर-14 लंबीकूद में ऋतिक प्रथम, शिताशु कुमार द्वितीय व आयुष नेगी तृतीय स्थान पर रहा। जबकि अंडर-14 गोला फेंक शौर्य प्रथम, तरूण द्वितीय व अभिनव ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर-14 में 60 मीटर दौड़ में दिव्यांशु प्रथम, अर्पित रावत द्वितीय व ऋतिक तृतीय स्थान पर रहा। वहीं अंडर-14, 600 मीटर दौड़ में कृष्णा प्रथम, शिवांशु द्वितीय व अमन ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर-14 ऊंचीकूद में ऋतिक प्रथम, अभिनव द्वितीय व अनुज तृतीय स्थान पर रहा।
अंडर-17 गोला फेंक में अरूण प्रथम, बृजेश द्वितीय व नितिन तृतीय स्थान पर रहा। जबकि गोला फेंक में वंश प्रथम, शौर्य द्वितीय व निखिल तृतीय स्थान पर रहा। वहीं चक्का फेंक में अरुण प्रथम, लकी द्वितीय व बृजेश तृतीय स्थान पर रहा। लम्बी कूद में अरमान नेगी प्रथम, अमन भट्ट द्वितीय व अनुराग तृतीय स्थान पर रहा। 1500 लंबी दौड़ में प्रवेंद्र प्रथम, प्रियांशु द्वितीय व तरूण ने तृतीय स्थान पर रहा। जबकि 800 मीटर दौड़ में कुलदीप प्रथम, संदीप द्वितीय व सोहन तृतीय स्थान पर रहा।
अंडर-19 गोला फेंक में रोहित प्रथम, ऋषभ द्वितीय अमन ने तृतीय स्थान हासिल किया। 1500 मीटर दौड़ में धीरज रावत प्रथम, अनुज द्वितीय व रोहन तृतीय स्थान पर रहा। लंबीकूद में अर्जुन प्रथम, सूरजपाल द्वितीय व गोपाल तृतीय स्थान पर रहा। वहीं 800 मीटर दौड़ में आदित्य प्रथम, आयष द्वितीय व अभिनव तृतीय स्थान पर रहा। चक्का फेंक प्रियांशु प्रथम, रोहित द्वितीय व अमन तृतीय स्थान पर रहा। वहीं अंडर-19 टीटी एकल में आशीष प्रथम, उदय द्वितीय, जबकि टीटी डब्बलस में साहिल, पवन प्रथम, करन, सार्थक द्वितीय व सुजल, अंनत तृतीय स्थान पर रहा।
जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भगवान सिंह, निर्णायक राकेश कठैत, जगमोहन सिंह रावत, कमल उप्रेति सुनील नेगी सहित संदीप सिंह, अंकित सिंह, दिनेश नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News