संविधान दिवस पर बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को माल्यार्पण कर याद किया क्या
1 min read
ऋषिकेश; आज संविधान दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं ने आप नेता विजय सिंह पंवार के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा अंबेडकर साहेब की प्रतिमा को माल्यार्पण कर संविधान दिवस पर संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को याद किया गया
इस अवसर पर आप नेता विजय सिंह पंवार ने कहा कि आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए बहुत मत्वपूर्ण है क्योंकि आज के ही दिन संविधान पारित हुआ था जिसमे संविधान निर्माण में बाबा साहेब अंबेडकर महत्वपूर्ण योगदान है।आम आदमी पार्टी ‘जनता के लिए’, ‘जनता के द्वारा’,’जनता का शासन’ में जनता की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्घ है।
इसी के साथ ही आज आम आदमी पार्टी के नवें स्थापना के मौके पर नटराज चौक में इकट्ठे होकर मिठाई वितरण की और जनता को शुभकामनाएं दी।इस मौके पर sc/st प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय आज़ाद,लीगल सेल अध्यक्ष लाल मणि रतूड़ी,शुभम रावत,ज्ञान रावत,राकेश कठैत, संजय सिलस्वाल, उमंग देवरानी,ऋषि यादव,युद्धवीर चौहान मौजूद रहे।

