ब्लू राइडर्स साइकिल क्लब द्वारा आयोजित 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सीनियर्स क्लब रही विजेता
1 min read
ऋषिकेश 25 नवम्बर, 2021 ऋषिकेश क्षेत्र के प्रसिद्ध ब्लू राइडर्स साइकिल क्लब द्वारा आयोजित 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राजपाल खरोरा ने प्रतिभाग किया और विजेता टीम सीनियर्स क्लब के समस्त प्लेयर्स को पुरुस्कृत किया और सभी टीमो को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी ।
खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की मैत्री मैच के दौरान सीनियर्स क्लब और जूनियर्स क्लब के खेल आखिरी ओवर तक उत्साह से भरा रहा और कुछ रनों के अंतर से ही सीनियर्स क्लब ने मैच अपने नाम किया ।
खरोला ने कहा की कई वर्षो से राइडर्स साइकिल क्लब के द्वारा हर वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया जाता है जिसके लिए ब्लू राइडर्स साइकिल क्लब बधाई के पात्र है ।
इस दौरान संजय गुप्ता , संजय शर्मा , मनीष शर्मा ,ज्योति शर्मा, राकेश मियां, अनुराग अग्रवाल ,नवीन भट्ट ,महेश आदि लोगों ने प्रतिभाग किया l
्

