समूण फॉर ह्यूमैनिटी ट्रस्ट द्वारा झुग्गी में रहने वाले बच्चों को स्कूल बैग ,कॉपी,,किताबें ,पेंसिल वितरित की गई
1 min read
देहरादून उत्तराखंड में आज समूण फॉर ह्यूमैनिटी ट्रस्ट द्वारा बच्चन सिंह रावत के सौजन्य से बंजारावाला के झुग्गी में रहने वाले बच्चों के लिए आयोजन किया गया । समूण पढ़ाई मित्र केंद्र के बच्चों को स्कूल बैग कॉपी किताबें पेंसिल सभी वितरित की गईl
कार्यक्रम में बच्चन सिंह रावत के प्रतिनिधि के तौर पर उनके छोटे भाई केसर सिंह रावत व उत्तराखण्ड कि प्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती बोरा उपस्थित थे ।आज बच्चन सिंह रावत जी के बेटे भरत रावत का जन्मदिन भी था जिसके अवसर पर बच्चों के साथ केक काटा गया और उनको बच्चों को बांटा गया । छोटे बच्चों को एक अच्छे रेस्टोरेंट में ले जाकर नाश्ता करवाया गया । साथ ही बच्चों को साफ सफाई व शिक्षा के महत्व के बारे में सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा समझाया गया ।
इस अवसर पर इन छात्रों की शिक्षिका कुमारी काजल कि सभी सदस्यों ने कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जब पहली बार हम इन बच्चों से मिले थे और उसके बाद जब उन्होंने पढ़ाई केंद्र आना शुरू किया तो वहां पर बच्चों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया गया । और आज जब हम उन बच्चों से मिले तो बस कुछ दिनों में ही बच्चों में एक अद्भुत अंतर देखने को मिला बच्चे पहले से ज्यादा अनुशासित व साफ-सुथरे लग रहे थे । यह कमाल एक सही दिशा का है । अगर इन बच्चों को सही दिशा दिखाई जाए तो बेशक ये आगे जाकर कामयाब होंगे । जिसके लिए शिक्षिका कुमारी काजल बधाई के पात्र हैं जो बच्चों को बहुत अच्छे तरीके से पढ़ा रही है।
सब लोग बच्चों के साथ घुले मिले और बाते की । बच्चों ने कविता सुनाई भजन सुनाई और कुछ बच्चों ने अपनी बात रखी जिसने सब लोगों को इमोशनल कर दिया । ट्रस्ट द्वारा पूरी कोशिश की जाएगी कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आगे भी लगातार उनकी सहायता करते रहे ।
हमारा एक मकसद ये भी है झुग्गियों में जो बच्चे रहते हैं उनका रहन सहन बदले वो शिक्षित होंगे तो वो अपना भविष्य बदल सकते हैं खुद अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं । और हम उन्हें भिक्षा से शिक्षा की ओर ले जा सकते हैं ।
आप सब लोगों से निवेदन है कि कृपया इस नेक कार्य में हमारा सहयोग करें और इन बच्चों को एक सही दिशा की ओर ले जाने में हमारा साथ दें।
इस अवसर पर समूण फॉर ह्यूमनिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अजय पंत , चेयर मैन श्री कमल कांत सचिव नरेंद्र मेंठानी प्रोजेक्ट डायरेक्टर शरद तड़ियाल जी अथवा नीतू कंडवाल जी उपस्थित थे।

