हमारे सनातनियों के लिये नवम्बर मास बहुत खास रहेगा
1 min read
आचार्य पुरुषोत्तम जी महाराज ( बिंजोला) बताते है की हमारे सनातनियों के लिय नवम्बर मास बहुत खास रहेगा ओर साथ ही आध्यात्म ज्योतिष कार्यलय कोटद्वार के ज्योतिष प्रवक्ता आचार्य बिजेन्द्र मोहन बिन्जोला ने अपने ज्योतिष गणना के अनुसार भी भारत वर्ष का फलित ज्योतिष के माध्यम से बताया है की नवम्बर मास कुछ खास इसलिए है की हमारे देश के उद्योग पति व्यापारियों एवं सोने आभुषणों खाद्य पदार्थों वस्त्र विक्रेताओं के लिये इसलिए कुछ खास रहेगा की हमारे शीतकालीन आने वाले समस्त त्योहार 28 अक्टूबर शरद पुर्णिमा 1 नवम्बर करवा चौथ अहोई व्रत 5 नवम्बर धनतेरस 10 नवम्बर छोटी दीपावली 11 नवम्बर बडी दीपावली 12 नवम्बर सोमवती अमावस्या 13 नवम्बर अन्नकूट 14 नवम्बर भइया दूज 15 नवम्बर गोपाष्टमी 20 नवम्बर आंवला नवमी 21 नवम्बर देवउठावनी एकादशी 23 नवम्बर तमाम त्योहार एक ही साथ सम्मलित हैं इसलिए भारत वर्ष के सनातनीयों के लिये कुछ खास रहेगा भगवान् बिष्नु का यह मास होता है इसलिए कार्तिक का मास की महिमा शास्त्रों में भी वर्णित है दान पुण्य स्नान इत्यादि के लिए!!

