November 6, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

विजयदशमी के अवसर पर असत्य पर सत्य की विजय के रूप में रावण ,मेघनाथ व कुंभकरण का पुतला दहन किया गया

1 min read

मां गंगा रामलीला समिति द्वारा आयोजित भगवान श्री राम की लीला में राम रावण युद्ध का मंचन किया गया जिसमें राम द्वारा रावण सेना को पराजित कर रावण का वध किया गया l

मां गंगा रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित रामलीला दशहरा पर्व पर रामलीला मंचन में रावण वध के साथ-ही ,असत्य पर सत्य की विजय के रूप में रावण,मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को दहन किया गया

मां गंगा रामलीला समिति के द्वारा आयोजित रामलीला का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है जबकि प्रथम बार रामलीला आयोजन समिति द्वारा अपने को राजनीति से दूर रखने का प्रयास किया गया था किंतु इस बार रामलीला का मंच पूर्ण रूप से राजनीति  परिवेश में नजर आया  यदि यू कहां जाए की आयोजन समिति भाजपा के चंद लोगों की महिमा मंडप करती नजर आई  तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी हमने डिस्प्ले पर नजर दौड़ाई तो इसमें तीन लोगों की फोटो देखी जो की एक ही पार्टी से संबंधित है तथा मंच पर भी इन्हीं लोगों का गुणगान करते नजर आए इनके अलावा अन्य किसी को भी तब्बजो  नहीं दी गईl  लोगों का कहना है कि रामलीला जैसे आयोजन में व्यक्ति विशेष का गुणगान  व महीमामंडप किया जाना या फिर रामलीला का राजनीतिकरण किया जाना उचित नहीं है l पूरी रामलीला को देखकर ऐसा लगा की जनबल के आगे धन बल की जीत है l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News