पुरानी पेंशन बहाली करे सरकार,नहीं तो इस चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा : नरेंद्र मैंठाणी
1 min read
मुनि की रेती : पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक, कर्मचारी संगठनों ने 15 नवम्बर को विशाल रैली व सचिवालय घेराव की तैयारी कर ली है।
विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रदेश संयोजक नरेन्द्र मैठाणी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि कर्मचारियों की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली करे नहीं तो इस चुनाव में सरकार का बहिष्कार किया जायेगा पुरे देश में नयी पेन्शन के विरोध और पुरानी पेंशन बहाली के लिए कई ,संगठन, घटक, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी संगठन विशाल रैली का निकाल रहे हैं।
प्रदेश संयोजक नरेंद्र मैथानी ने बताया कि लगातार इस मामले को लेकर संघर्ष चल रहा है तथा पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार से मांग की जा रही है तथा इसी संदर्भ में 15 नवंबर को विशाल रैली वह सचिवालय का घेराव किया जाएगा तथा इसके बावजूद भी यदि सरकार इस संदर्भ में अपना रुख साफ नहीं किया तो कर्मचारी आगे के संघर्ष का रास्ता अख्तियार तैयार करेंगे और जब तक पेंशन बहाली ना हो तब तक कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे l

