पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का ऋषिकेश दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह :अजय रमोला
1 min read
मुनी की रेती – जिला नरेंद्र नगर देवप्रयाग ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय रमोला ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आगामी 14 व 15 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्जवाहरलाल नेहरू की जयंती के मौके कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं तथा कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियां मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं l
ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय रमोला ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री 14 नवंबर को ऋषिकेश विधानसभा में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एक र्गोष्टी भाग लेंगे जिसमें देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा देश को दिए गए महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा की जाएगी तथा उसके बाद नरेंद्र नगर विधानसभा के 14 बीघा क्षेत्र में ईकाश बग्वाल में सायं 4:00 बजे उपस्थित होंगे तत्पश्चात सामूहिक रात्रि भोज एवं रात्रि विश्राम ग्रामीण क्षेत्र हरिपुर कला प्रस्थान करेंगे।
जिला अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ ने बताया कि 15 नवंबर को सुबह प्रभात फेरी 8:00 बजे सफाई अभियान कार्यक्रम 10:00 बजे छिदरवाला मैं पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि माननीय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के दो दिवसीय कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं मैं उत्साह का संचार होने के साथ-साथ मनोबल बढ़ेगा l

