धूम धाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस
1 min read
ऋषिकेश; ऋषिकेश के नगर निगम सभागार मै धूम धाम से मनाया गया 21वा राज्य स्थापना दिवस.
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने उत्तराखण्ड निर्माण की 21वी वर्ष गांठ पर प्रदेशवासियों वह नगर वासियों को बधाई शुभकामना देते हुए उम्मीद जताई की जल्दी ही राज्यवासियो के सपने साकार होंगे।
खरोला ने कहा उत्तराखण्ड के नौजवान आज भी रोजगार के लिए आशा भरी निगाह से टकटकी लगाए बैठे है। और उत्तराखंड की माताओं व बहनों का सपनो का उत्तराखंड बनना बाकी है ।
कार्यक्रम मैं मौजूद रहे श्री वेद प्रकाश शर्मा , भगत राम कोठारी , उषा रावत , रूकम पोखरियाल , संजय शास्त्री , पेयरेलाल जुगलान, ब्रिज मोहन राणा, ,विक्रम भंडारी, रामेश्वरी चौहान , यशोदा नेगी, सरोज डिमरी, वीरेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

