पुलिस कश्मकश में कार्रवाई करे, तो करे किस पर?
1 min read
मुनी की रेती ; कैलाश गेट स्थित दोनों पक्षों के बीच छोटी सी नोकझोंक, जब दो गुटों की लड़ाई बन चुकी जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के विरुद्ध मुकदमे तो दर्ज कर दिए पर कार्रवाई के नाम पर पुलिस समझ नहीं पा रही है किस पर कार्रवाई करें l
छोटी-छोटी नोकझोंक कब किस बड़ी घटना अंजाम दे कैलाश गेट कि यह घटना एक उदाहरण है कहासुनी की बात वहीं पर खत्म हो गई थी किंतु दोबारा से अपने साथियों को लेकर घर में घुसकर मारपीट करना और स्थानीय लोगों द्वारा उपरोक्त लोगों को पीटना एक बड़ा मुद्दा बन गया है पुलिस के सामने समस्या यह है यदि स्थानीय लोगों पर कार्रवाई करती है तुम मुद्दा कहीं उछल कर भीतरी बनाम बाहरी ना बन जाए, बाहरी लोगों पर कार्रवाई करती है तो संदेश गलत न जाए आखिर कानून ने अपना काम कानून के हिसाब से करना है गलती जिसकी भी हो वह तो गुनाहगार होगा और जो भी गुनहगार होगा उस पर कार्रवाई तय है चाहे देर हो पुलिस के लिए एक तरफ खाई है और दूसरी तरफ कुआं उधर अनुराग पयाल ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है दूसरे पक्ष पर कार्रवाई की जाए उधर दूसरा पक्ष पुलिस पर दबाव बना रहा है यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो उनके लिए रास्ते खुले हैं दूसरी तरफ अनुराग पयाल का कहना है कि घर में घुसने वालों के खिलाफ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए l

