September 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

मोदी सरकार की नीतियों के कारण देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है : रमेश पोखरियाल ‘निशंक’

1 min read

भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश की एकदिवसीय विधानसभा कार्यसमिति आज ऋषिकेश में नटराज चौक स्थित एक संस्थान मे आयोजित की गयी l जिसमें मुख्य वक्ता के रूप प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट उपस्थित रहे l कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके एवं वन्देमातरम गीत के साथ किया गया l

जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा द्वारा स्वागत भाषण से कार्यक्रम का आरंभ किया गया अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित  बिष्ट ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की 30 मई को हमारे सरकार के 9 साल पूर्ण हो रहे हैंl इसी उपलक्ष में महा जनसंपर्क अभियान को चलाया जा रहा है l महा जनसंपर्क अभियान मे उन सभी कामों को जनता तक पहुंचाना है जो हमारी सरकार के द्वारा किए गए हैंl उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान, सुकन्या योजना जनधन खाता योजना और अटल आयुष्मान योजना से तो गरीबों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो गयी हैं
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा कोरोला काल में हमारे देश ने इतना संघर्ष किया कि आपदा को अवसर में बदल डाला l वैक्सीन का निर्माण करना बहुत बड़ी उपलब्धि साबित हुई है आप कोरोना वैक्सीन सिर्फ अपने देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को दिल खोलकर के सप्लाई करने का कार्य किया l उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत का लोहा मान रहा है और इसी के चलते g20 की अध्यक्षता मिलना बहुत बड़ी गौरव की बात है l

इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज मोदी  के आने से देश में सुख शांति का माहौल है और विकास भरपूर हो रहा है देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है और जो महा संपर्क अभियान है ये प्रधानमंत्री मोदी  विकास यात्रा है वो अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इसके विषय में चिन्तन मनन का विषय है l उन्होंने कहा कि जब जीरो बैलेंस पर गरीबों खाते खोले जा रहे थे तो उनके पास गारंटर न होने के कारण उनके गारंटर भी मोदी  ही बन गए यह होता है सबका साथ सबका विकास और यही बातें हमें लोगों को याद दिलानी है l
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि आज देश ही नहीं विदेशों में भी भारत का डंका बोल रहा है lअमेरिका के राष्ट्रपति बाईडन मोदी जी का ऑटोग्राफ मांग रहा है lपापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री मोदी जी के पैर छू कर अभिवादन कर रहे हैं l इसके साथ ही श्री अग्रवाल ने अपने क्षेत्र मे हुए कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया l इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र राणा ने कार्यकर्ताओं का वृत्त लिया और कार्यसमिति को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को महा संपर्क अभियान को सफल बनाने का पूरा प्रयास करना है और इसी संदर्भ में उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता को 1 जून से 30 जून तक होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सोंपी l
इस अवसर पर मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाई, संचालन कर रहे महामंत्री दीपक धमीजा एवं राजेंद्र तड़ीयाल, मनोज ध्यानी, ,राहुल अग्रवाल, नीलम काला चमोली, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, सुरेंद्र सिंह ,शिवाजी भट्ट, दिनेश पयाल, कमला नेगी, प्रतीक कालिया , राजकुमार राज, मोनिका गर्ग, जयंत शर्मा , रोहित भारद्वाज, , लक्ष्मी गुरंग, पुनीता भंडारी, विनोद भट्ट आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News