September 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

ऋषिकेश विधानसभा और उत्तराखण्ड के विभिन्न इलाक़ों से पहुँचे लोगों में मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा मारपीट किये जाने को लेकर ऋषिकेश में की महापंचायत

1 min read

ऋषिकेश विधानसभा और उत्तराखण्ड के विभिन्न इलाक़ों से पहुँचे लोगों में मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा मारपीट किये जाने को लेकर ऋषिकेश में की महापंचायत जिसमें जुटे हज़ारों लोग ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ शिक्षाविद संजय सिल्सवाल ने कहा कि आज शहीद स्मारक पर जुटे लोगों ने बता दिया कि मंत्री के खिलाफ आम जन में कितना आक्रोश है और इसका ख़ामियाज़ा सरकार को नगर पालिकाओं व लोकसभा के चुनावों में भुगतना पड़ेगा और अगर जल्द ही मंत्री के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो जल्द यह महापंचायत मुख्यमंत्री आवास देहरादून में होगी उसके लिये पूरे प्रदेश में जन समर्थन अभियान भी चलाया जायेगा ।
पीड़ित सुरेन्द्र नेगी व धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि न्याय की माँग को लेकर जब हम औरलहमारा परिवार सरकार दरवाज़े पर गुहार लगाते लगाते थक गये तो आज हमें और हमारे परिवार को जनता की अदालत में आना पड़ा और आप सभी लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में यहाँ पर पहुँचकर मेरी हिम्मत बढ़ाने का काम किया जबकि मंत्री के लोग कल से ही महापंचायत ना होने के लिये अभियान चला रहे थे और सुबह कुछ उनके समर्थक सभा स्थल पर भी पहुँचे विवाद करने परन्तु आज उत्तराखण्ड की महान जनता ने यहां एकत्रित होकर उनके मुँह तोड़ जवाब दिया उसके लिये मैं आप सभी का बहुत आभारी रहूँगा ।
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कुछ लोग जातिवाद के नाम पर इस आंदोलन को भड़काने के प्रयास में लगे हैं वे लोग जातिवाद और क्षेत्रवाद फैलाकर ऋषिकेश के सामाजिक सौहार्द को ख़राब करने का काम कर रहे हैं जोकि हम होने नहीं देगें और अपने इस आंदोलन को जारी रखेंगे चाहे परिणाम कुछ भी हो हम सभी अन्याय के खिलाफ न्याय की माँग की लड़ाई को जीत के शिखर तक ले जाने का प्रयास करेंगे ।
पूर्व राज्य मंत्री व भाजपा नेता भगतराम कोठारी ने कहा कि मैं भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता हूँ और सुरेन्द्र व धर्मवीर दोनों गौ सेवक हैं जिनको एक मंत्री बीच सड़क पर पीटता है और उस मंत्री के कारण पूरे संगठन को ये सब झेलना पड़ा ऐसे मंत्री को बर्खास्त नहीं किया गया तो संगठन को लोकसभा चुनाव में झेलना पड़ेगा, मंत्री को जल्द से जल्द बर्खास्त करना चाहिये ताकि संगठन की छवि ख़राब ना हो सके ।
महापंचायत कार्यक्रम में श्रीनगर से इन्द्रेश मैखुरी, राजेन्द्र सिंह नेगी, राजीव भंडारी, सुनील भट्ट, गौरव रेवानी, सूरज कुकरेती, दीपक चौहान, सूरज राजपूत, प्रमिला रावत, मोहित उनियाल, दीपक जाटव, कनक धनई, अंशुल त्यागी, नीलम तिवारी, डा० बीएन तिवारी, चन्द्र भूषण शर्मा, जितेन्द्र पाल पाठी, उषा चौहान, मोहन भण्डारी, प्रवीन जाटव, राज्य आंदोलन कारी वेद प्रकाश शर्मा, पार्षद राकेश सिंह, राजपाल खरोला, पार्षद शकुन्तला शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद पुष्पा , पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष बलवंत रांगड, जोत सिंह नेगी, विक्रम भण्डारी, सरोजिनी थपलियाल, आईडीपीएल आवासीय समिति से अध्यक्ष रामेश्वरी चौहान, सारिका कुटलेडिया, किरन त्यागी, गजेन्द्र विक्रम शाही, रवि राणा, राजेश शर्मा, सूरज कुकरेती, मंशा देवी सुधार समिति अध्यक्ष ऊषा भण्डारी, मोहन भंडारी,राजेश पयाल, चंद्रभूषण शर्मा, विकास रयाल, जितिन माथुर, मनवर सिंह, सूरज कुकरेती, यशवंत रावत, अमित रियाल, कमल सिंह, अरविंद हटवाल, हरि सिंह भण्डारी, बिजेन्द्र कुमार, अच्छे लाल, गरीब सिंह, राकेश कंडियाल, निशा भण्डारी, चन्द्रकान्ता, विजयपाल रावत, सत्या कपरूवान, प्रकाश पांडे, जोत सिंह नेगी, बलदेव नेगी, मनोज गुसाई, नवीन देशवाल, विकास केवट, विकास कुमार, विजय कुमार, प्रधान विजयपाल जेढुडी, उप प्रधान रोहित नेगी, रमा चौहान, रेणु नेगी, राजेन्द्र गैरोला, सरिता बडोनी, लक्ष्मी उनियाल, सावित्री, विधावती, कमलेश शर्मा, सरोजिनी थपलियाल, रजनी देवी, ममता डोभाल, विकास सेमवाल, राजरानी देवी, मोहन सिंह असवाल, प्रदीप चन्द्रा, सुभाष जखमोला, दीपक गौनियाल, सुमित त्यागी, जितेन्द्र त्यागी, रघुवीर प्रसाद, अमित तिवारी, आदित्य झा, प्रवीन कुमार, मनीष जाटव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News