September 20, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

आगामी जी-20 समिट को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कल देर सांय तक विभिन्न वेन्यू में आवश्यक व्यवस्थाएं एवं समन्वय सुनिश्चित करने दृष्टिगत पूर्वाभ्यास भ्रमण किया गया

1 min read

सू.वि./टिहरी/दिनांक 18 मई, 2023
आगामी जी-20 समिट को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कल देर सांय तक विभिन्न वेन्यू में आवश्यक व्यवस्थाएं एवं समन्वय सुनिश्चित करने दृष्टिगत पूर्वाभ्यास भ्रमण किया गया।
जनपद क्षेत्रान्तर्गत आगामी 24 मई से 28 मई, 2023 तक जी-20 समिट के तहत एन्टी करप्शन संबंधी बैठक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने है, जिसको लेकर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित समस्त लाइजनिंग ऑफिसर एवं नोडल अधिकारियों के साथ विभिन्न वेन्यू में आवश्यक व्यवस्थाएं एवं समन्वय सुनिश्चित करने दृष्टिगत पूर्वाभ्यास भ्रमण किया गया। इस दौरान वेस्टिन होटल, पीटीसी, आंेणी गांव, मुनिकीरेती, परमार्थ निकेतन आदि स्थलों का भ्रमण किया गया। वेस्टिन होटल एवं पीटीसी के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित नोडल अधिकारियों से कार्यों का अपडेट लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही डेलीगेड्स के साथ लगे लाइजनिंग ऑफिसर के साथ आवश्यक व्यवस्थाएं एवं समन्वय सुनिश्चित करने दृष्टिगत पूर्वाभ्यास किया गया।


वहीं जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा आंेणी गांव में लाइजनिंग ऑफिसर के साथ आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मिल्क कलेक्शन सेंटर, वन विभाग का ब्यू प्वाइंट/म्यूजियम, पॉलीहाउस, मैन वेन्यू आदि में आवश्यक व्यवस्थाएं एवं समन्वय सुनिश्चित करने दृष्टिगत पूर्वाभ्यास किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी लाइजनिंग ऑफिसर से कहा कि आंेणी गांव में डेलीगेड्स का चार गु्रप में भ्रमण करवाया जाना है। सभी अधिकारियांे को समय एवं आवश्यक व्यवस्थाओं एवं समन्वय को लेकर अवगत कराया गया। इस दौरान डीएफओ नरेन्द्रनगर ने बताया कि वन विभाग के म्यूजियम में ग्राम स्तरीय वन पंचायत की बैठक तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे। के साथ ही डेलीगेड्स के द्वारा म्यूजियम के पीछे पौधारोपण किया जाना प्रस्तावित है। डीपीआरओ ने बताया कि पंचायत भवन में ग्राम सभा की जीपीडीपी बैठक की जायेगी। इसके साथ ही पंचायत भवन मंे लाइब्रेररी, पौराणिक धरोहर बर्तन बैंक भी स्थापित किया गया है। उद्यान अधिकारी ने बताया कि ओंणी गांव में 08 पॉलीहाउस बनाये गये हैं, प्रत्येक में लगभग 300 कुक्कुम्बर सीड लेस पौधे रोपित गये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रा.प्रा.वि. ओंणी में विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने मॉड्यूलर किचन, लाइब्रेररी, स्मार्ट क्लास आदि के बारे में भी जानकारी दी। तत्पश्चात् जिलाधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा मुनिकीरेती, जानकी सेतु, परमार्थ निकेतन का भ्रमण किया गया।
इस मौके पर डीएफओ नरेन्द्रनगर, एडीएम के.के. मिश्र, अधीक्षण अभियन्ता पुनवार्स आर.के. गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि एन.पी. सिंह, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह सहित सभी नोडल अधिकारी, लाइजनिंग ऑफिसर मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News