क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज के तीर्थनगरी पहुंचने पर मुलाकात की
1 min read
ऋषिकेश 12 मई 2023 ।
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज के तीर्थनगरी पहुंचने पर मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न समसामयिक विषयों पर वार्ता हुई। साथ ही उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों के लिए अग्रिम बधाई दी।
मुलाकात के दौरान डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि 1975 में लगे आपातकाल में जेल में रहे लोकतंत्र सेनानियों के आश्रितों को धामी सरकार ने पेंशन देने की घोषणा की थी। जिसका शासनादेश जारी हो चुका है, जिस पर सांसद श्री महाराज ने उत्तराखंड सरकार की प्रशंसा की।
सांसद श्री महाराज ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, इसके अस्तित्व को बनाये रखने के लिए धामी सरकार ने सीएए, धर्मांतरण कानून जैसे साहसिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि सच्ची घटना पर आधारित द केरल स्टोरी फिल्म अन्य राज्यों में न घटित हो, इसके लिए अन्य राज्यों को उत्तराखंड के सख्त धर्मांतरण कानून से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मौके पर डा. अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश में चल रहे निकाय चुनावों के लिए उन्नाव सांसद साक्षी महाराज को अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यूपी में विकास कार्यों की प्रवाहित धारा से निकाय चुनावों में भाजपा परचम लहराएगी।