डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की १३२वीं जयंती के उपलक्ष्य में एम्स ऋषिकेश में करीब 150 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई व उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई
1 min read
ऋषिकेश : भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की १३२वीं जयंती के उपलक्ष्य में एम्स ऋषिकेश की सोशल आउटरीच सेल के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह के मार्गदर्शन में शांतिनगर, ऋषिकेश में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में
सोशल आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि इस अवसर पर सबसे पहले भारतीय संविधान निर्माता व सामाजिक न्याय के उन्नायक ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें करीब 150 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई व उन्हें निशुल्क दवा वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना है। साथ ही ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज एवं दवाई का खर्च नहीं उठा पाते हैं, उन्हें संस्थान की ओर से दवा भी उपलब्ध कराई जाती है। बताया कि एम्स ऋषिकेश सोशलआउट रीच सेल द्वारा विभिन्न मलीन बस्तियों में समय समय पर ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है।
शिविर के आयोजन में रोटरी क्लब ऋषिकेश रॉयल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर रोटरी क
लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष संकेत गोयल,सचिव विजय रावत व अन्य सदस्यों के अलावा एम्स ऋषिकेश से डॉ. धरनीधर,डॉक्टर राजशेखर ,डॉ. सुनित,डॉ. भैरव, डॉ. वसुंधरा ,डॉ. राम सहित एम्स ऋषिकेश आउटरीच स्टाफ सदस्यों ने सहभागिता की ।

